Uttar Pradesh

UPSC की आईएसएस परीक्षा में लखनऊ का दबदबा, 6 लोगों को मिली सफलता, जान्हवी पटेल को मिली दूसरी रैंक



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा और भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2023 के अंतिम नतीजों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही यूपीएससी ने दोनों ही परीक्षाओं में अंतिम रूप से चयनित कुल 53 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है. लखनऊ विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग के 5 छात्रों का चयन हुआ है . लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा (यूपीएससी) में इन पांच छात्र की सफलता अकादमिक उत्कृष्टता के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के समर्पण को दर्शाती है.

भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा और भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2023 में कुल 53 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, उनमें से लखनऊ विश्वविद्यालय के सफल उम्मीदवार हैं. रैंक 4 पर अग्रिमा रस्तोगी, रैंक 15 पर नयन दीप गुप्ता, रैंक 17 पर सौम्या मिश्रा, रैंक 25 पर अंकित यादव और रैंक 26 पर रेखा गुप्ता को सफलता मिली है. लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि यह उपलब्धि न केवल लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को बढ़ाती है बल्कि सांख्यिकीय सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के इच्छुक वर्तमान और भविष्य के छात्रों के लिए प्रेरणा के रूप में भी काम करती है.

जान्हवी पटेल को मिली दूसरी रैंकइस परीक्षा में न सिर्फ लखनऊ विश्वविद्यालय बल्कि बीबीएयू के बीच छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा है. यहां की एक छात्रा ने दूसरी रैंक हासिल करके लखनऊ विश्वविद्यालय के भी सभी छात्र-छात्राओं को पीछे छोड़ दिया है. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की छात्रा जान्हवी पटेल ने भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2023 में द्वितीय रैंक हासिल की है. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग के एमएससी 2018-20 बैच की छात्रा जान्हवी पटेल ने भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2023 में द्वितीय रैंक हासिल की है.

विश्वविद्यालय के कुलपति ने दी बधाईभारतीय सांख्यिकी सेवा भारत सरकार की कार्यकारी शाखा की केंद्रीय सिविल सेवा के ग्रुप ए के तहत एक सिविल सेवा है. यह परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग के माध्यम से आयोजित की जाती है. विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने छात्रा जान्हवी पटेल को शुभकामनाएं देते हुए उनकी इस उपलब्धि को‌ विश्वविद्यालय के लिए गौरव और हर्ष का विषय बताया.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 25, 2024, 22:11 IST



Source link

You Missed

Kurmi community’s 'Rail Roka-Dahar Chheka' protest demanding ST status from September 20
Top StoriesSep 21, 2025

कुर्मी समुदाय की ‘रेल रोका-दहार छेका’ आंदोलन की मांग अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के लिए 20 सितंबर से शुरू होगा।

भारतीय रेलवे ने स्थानीय प्रदर्शन के लिए उच्च स्तरीय बैठकें आयोजित की हैं। विभागीय नियंत्रण कक्षों को अलर्ट…

कैदियों को छोड़ा नहीं तो बर्बाद कर दूंगा… ट्रंप की धमकी से कांपा पिद्दी सा देश
Uttar PradeshSep 21, 2025

सहारनपुर में फिर शुरू हुआ बैलगाड़ी की सवारी, लौहे-बुलेट टायर से बनी मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार

सहारनपुर में बैलगाड़ी की परंपरा को बचाने के लिए मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार सहारनपुर नगर निगम ने भारत…

Scroll to Top