Uttar Pradesh

‘लोकसभा चुनाव को लेकर सब अपनी-अपनी तैयारी में’, इंडिया गठबंधन पर बोले शिवपाल यादव- देर हो गई लेकिन…



मैनपुरी. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी, इंडिया गठबंधन से ही चुनाव लड़ेगी और इसको लेकर कांग्रेस से जल्‍द चर्चा की जानी है. यह बात समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कही. उन्‍होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा बहुत पहले हो जानी चाहिए थी, अब देर हो चुकी है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्‍होंने कहा कि जहां जैसी स्थिति है, अगर किसी दल का वहां कुछ नहीं है तो वहां फिर लड़ना तो पड़ेगा ही.

समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही हैं. प्रदेशों में सीट शेयर करने के मुद्दे पर उन्‍होंने कहा कि मेरी व्यक्तिगत राय तो यह है कि अभी तक तो (गठबंधन) की सब बातें तय हो जानी चाहिए थी, अब देर हो रही है. समाजवादी पार्टी व लोकदल का तो तय हो गया है. इसी तरह बहुत जल्दी कॉंग्रेस और हमारा तय हो जाएगा कि कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा.

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी तैयारशिवपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी की आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू हो गई है. हम 80 सीटों पर तैयारी कर लिए हैं. गठबंधन में मीटिंग हो रही है, जल्दी तय हो जाएगा कि कौन कहां चुनाव लड़ेगा. जिसको जो भी टिकट मिलेगी उसकी हम लोग मदद करेंगे. हमारी सीट के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व जहां भी फैसला लेगा हम वहीं से चुनाव लड़ेंगे, हमारी पसंदीदा सीटें बहुत सी हैं.

अयोध्‍या 22 जनवरी के बाद जाएंगे और भगवान के दर्शन करेंगेअयोध्‍या में श्री राम मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रति समारोह को लेकर उन्‍होंने कहा कि पूरे परिवार के साथ जाकर भगवान रामलला का दर्शन करेंगे. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी झूठ फैला रही है. हमने तो विधानसभा अध्यक्ष से कहा था कि पक्ष विपक्ष के सभी विधायको को दर्शन करवा दिए जाएं हम भी कर लेते. अब हम अपना निश्चित करेंगे और मय परिवार के जाएंगे, अभी बहुत लोग तो बिना परिवार के ही गए.  उन्‍होंने कहा कि हम लोग तो भगवान राम को भी मानते हैं और कृष्ण तो है ही हमारे. कण-कण में हैं.  भगवान राम भी है कृष्ण भी हैं और दुनिया में जितने भगवान हैं; उन सबको हम मानते हैं.

.Tags: Ayodhya ram mandir, Congress, INDIA Alliance, Mahagathbandhan, Shivpal singh yadav, UP news, Up news in hindi, UP Politics Big UpdateFIRST PUBLISHED : January 25, 2024, 22:38 IST



Source link

You Missed

Woman's half-burnt body found in Tripura, husband blames MLA's associates for abetting suicide
Top StoriesSep 20, 2025

त्रिपुरा में एक महिला का आधा जला हुआ शव मिला, पति ने MLA के सहयोगियों को आत्महत्या में सहायता करने का आरोप लगाया

महिला के पति ने दावा किया कि शुक्रवार रात में तीन लोगों ने माना मजूमदार सहित, जो भाजपा…

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

यूपीपीएससी असिस्टेंट टीचर 2025 | यूपीपीएससी परीक्षा तिथि: कब होगी यूपीपीएससी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा, डेटशीट जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है.…

Scroll to Top