India A vs England Lions, Day-2 Highlights: सेलेक्टर्स की अनदेखी के बमुश्किल 48 घंटे बाद मुंबई के ‘रन मशीन’ सरफराज खान ने 161 रन की शानदार पारी खेलकर इंडिया-ए को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के दूसरे दिन भारत-ए ने शिकंजा मजबूत कर लिया. पहले दिन इंग्लैंड को पहली पारी में 152 रन पर समेटने के बाद भारत ए ने सुबह बिना विकेट गंवाए और 150 रन से आगे खेलना शुरू किया. भारत ए ने 489 रन पर अपनी पहली पारी खत्म कर 337 रन की विशाल बढ़त हासिल की, जिससे उसके पास पारी से जीतने का अच्छा मौका है.
भारत की शानदार बल्लेबाजी
अनुभवी अभिमन्यु ईश्वरन (58) और देवदत्त पडीक्कल (105) ने पहले विकेट के लिए 162 रन की पार्टनरशिप निभाकर पारी की मजबूत नींव रखी. सरफराज ने बल्लेबाजों के मुफीद परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए इंग्लैंड लॉयंस के स्पिनरों के खिलाफ खूब रन बटोरे, जिनके पास उनके शॉट्स का कोई जवाब नहीं था. कमाल की बात देखिए जब सरफराज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे तब उनके छोटे भाई मुशीर खान अंडर-19 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ गेंदबाजी की धुनाई कर रहे थे. मुशीर ने भी शतक ठोका.
सेलेक्टर्स ने सरफराज को नहीं दिया मौका
इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती दो टेस्ट के लिए विराट कोहली की जगह सेलेक्टर्स ने सरफराज की अनदेखी करते हुए रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया. सरफराज ने इस फैसले पर अपने बल्ले से दमदार पारी खेलकर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 18 चौके और पांच छक्के जड़े. उन्होंने इन पांच छक्कों में से तीन छक्के बाएं हाथ के स्पिनर कैलम पार्किन्सन के खिलाफ जड़े. फिर दो छक्के ऑफ स्पिनर ओलिवर प्राइस पर जड़े.
इंग्लैंड के टॉप बॉलर की हुई पिटाई
सरफराज ने इंग्लैंड लॉयंस के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मैथ्यू पोट्स (125 रन देकर छह विकेट) के खिलाफ आधे दर्जन चौके जमाए और वाशिंगटन सुंदर (57) के साथ छठे विकेट के लिए 169 रन की. स्पिनर सौरभ कुमार (77 रन, 16 चौके) के साथ सातवें विकेट के लिए 96 रन की भागीदारी निभाई. यह पारी सरफराज को टेस्ट टीम में जगह बनाने की दौड़ में मजबूती से बनाए रखेगी. हालांकि, इसके लिए उन्हें और इंतजार करना पड़ सकता है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

