Entertainment

Saath Nibhana Saathiya 2’s Actress Gehna aka Sneha Jain opne on SHOCKING casting couch | कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं ये एक्ट्रेस, डायरेक्टर के संग ये काम करने का था प्रेशर



नई दिल्ली: लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘निभाना साथिया 2’ (Saath Nibhana Saathiya 2) में गहना के रूप में नजर आने वालीं एक्ट्रेस स्नेहा जैन (Sneha Jain) इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब स्नेहा ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम तलाशना शुरू किया तो उन्हें काफी बुरे अनुभव का सामना करना पड़ा. कास्टिंग काउच के इस डरावने अनुभव का अब स्नेहा ने अतीत की कुछ दर्दनाक घटनाओं को भी याद करते हुए खुलासा किया है. 
डायरेक्टर के संग करना था ये काम
Zee News की अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार ETimes.com को दिए एक इंटरव्यू में स्नेहा ने इस घटना का खुलासा करते हुए इस बारे में बात की है. जब उनसे इंडस्ट्री में किसी भी कास्टिंग काउच अनुभव का सामना करने का अनुभव पूछा गया था, तब स्नेहा जैन (Sneha Jain) ने खुलासा किया, ‘जहां तक ​​कास्टिंग काउच का सवाल है, मुझे याद नहीं है कि वह कौन सा साल था. लेकिन मुझे लगता है कि यह मेरे ग्रेजुएन टाइम के आसपास की बात है. एक बार जब मुझे साउथ के कास्टिंग डायरेक्टर का फोन आया, तो उन्होंने मुझे एक फिल्म की पेशकश की थी.’
हैदराबाद जाकर मिलना हुआ था तय
स्नेहा जैन (Sneha Jain) आगे कहती हैं,  ‘फिल्म कॉलेज जाने वाले छात्रों की कहानी थी. उन्होंने मुझे बताया कि तीन कपल होंगे और उन सभी की समान रूप से महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं. मैंने उन्हें अपनी प्रोफ़ाइल और तस्वीरें भेजीं और अगले दिन मुझे उनका फोन आया कि मुझे निर्देशक और निर्माता से मिलने के लिए हैदराबाद जाना होगा. मैं वहां जाने के लिए सहमत हो गई. मैंने उनसे डीटेल देने के लिए कहा फिल्म की कहानी बैनर, निर्माता और निर्देशक के बारे में है. मैंने उन्हें बताया कि मैं अपनी मां के साथ जाउंगी.’
फोन पर ही रख दी ये शर्त  
इसके आगे स्नेहा कहती हैं, ‘फिर उसने मुझसे कहा कि एक शर्त है कि मुझे उसके साथ समझौता करना होगा. मैं चौंक गई. उसने मुझसे कहा कि जिस दिन मैं हैदराबाद पहुंचूंगी, मुझे होटल की डीटेल दे दी जाएगी. मैं निर्देशक से मिलूंगी और डील पर साइन करूंगी. वह मुझे आधी रकम देगा. उन्होंने मुझे आगे बताया कि मुझे पूरा दिन निर्देशक के साथ बिताना है और जो कुछ भी वे कहते हैं वह करना होगा. मैं चौंक गई और सीधे उससे कहा कि यह गलत है और मैं इस तरह से किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन सकती.’
चिल्लाने पर भी नहीं आया बाज
स्नेहा की मानें तो साफ मना करने के बाद भी वह इंसान बाज नहीं आया. स्नेहा ने आगे कहा, ‘उसने मुझे बताना शुरू किया कि यह कोई बड़ी बात नहीं है और हर कोई इसे करता है. मैंने उससे कहा कि मैं नहीं करती ‘मैं फेमस नहीं होना चाहती. अगर मुझे एक प्रोजेक्ट चाहिए तो मैं इसे अपनी प्रतिभा के कारण चाहती हूं. उसने मुझे एक हफ्ते बाद फिर से बुलाया और मुझे बताया कि डील अभी ओपन है. मैंने उस पर फिर से चिल्लाया और उसने इसके बाद भी मुझे  रुकने के लिए कहा.’ 
बोल्ड कंटेंट पर कही ये बात
ओटीटी पर बोल्ड कटेंट के साथ काम के बारे में बात करते हुए स्नेहा ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘नहीं, एक्टिंग के मामले में मुझे कोई परेशानी नहीं है, अगर मुझे कुछ बोल्ड ऑफर मिलता है और यह वास्तव में शो की आवश्यकता है, मैं यह करूंगी. मेरा परिवार भी काफी कूल है, उन्हें कोई समस्या नहीं होगी. मुझे नहीं लगता कि मैं एक लव सीन क्रिएट कर रही हूं तो कुछ अश्लील है, मैं कुछ भी गलत कर रही हूं. मैं एक अभिनेता हूं और अपने चरित्र के प्रति सच्चे रहना मेरा काम है. अगर मुझे एक किसिंग सीन की पेशकश की जाती है, तो मैं ऐसा करूंगी क्योंकि उस समय मैं स्नेहा नहीं होता, मैं एक किरदार होती हूं.’
स्नेहा जैन को पहली बार 2016 में ‘कृष्णादासी’ में देखा गया था. उन्होंने ‘क्राइम पेट्रोल’ के कुछ एपिसोड में भी अभिनय किया और अब ‘साथ निभाना साथिया 2’ में नजर आ रही हैं.
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 15: शो में हुई इस पॉपुलर एक्टर की एंट्री, अब होगा असली ‘महायुद्ध’ 
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

Wangchuk's wife tells SC, alleges privacy violations during jail visits
Top StoriesOct 14, 2025

वांगचुक की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, जेल के दौरान मुलाकात के दौरान गोपनीयता का उल्लंघन किया गया

नई दिल्ली: क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि जे एंग्मो, जिन्होंने उनकी हिरासत को चुनौती देने के…

UN Peacekeeping missions may move to preventive diplomacy than armed presence, says Chief of Army
Top StoriesOct 14, 2025

संयुक्त राष्ट्र शांति रखरखाव mission के बजाय हथियारों से भरी उपस्थिति से preventive diplomacy पर जाने की संभावना है, सेना के मुख्य कमांडर ने कहा

स्टॉकहोम अंतर्राष्ट्रीय शांति अनुसंधान संस्थान (SIPRI) द्वारा मई में जारी की गई डेटा के अनुसार, शांति अभियानों में…

Scroll to Top