Uttar Pradesh

Retired Army Captain of Chitrakoot is giving free training regarding police recruitment. – News18 हिंदी



रिपोर्ट-विकास कुमारचित्रकूट. सेना और सुरक्षा बल में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ये खबर खास है. भर्ती के लिए कैसे तैयारी करें. कहां फिजिकल ट्रेनिंग लें. क्या पढ़ाई करें. इस सबकी तैयारी आर्मी का एक रिटायर्ड अफसर करवा रहा है.

चित्रकूट जिले में आर्मी का एक रिटायर्ड अफसर देश के नौजवानों को सेना में जाने की राह दिखा रहा है. वो भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को गाइड कर रहा है. उन्होंने नौकरी में रहते हुए देश की सेवा की. अब रिटायर होने के बाद पुलिस, आर्मी, एसएफ की तैयारी करने वाले बच्चों को फिजिकल परीक्षा की निशुल्क ट्रेनिंग दे रहे हैं. उनके इस प्रशिक्षण की वजह से अब तक दर्जनों बच्चों का अलग-अलग जगह पर सिलेक्शन भी हो चुका है. उनकी ये पहल गांव के बच्चों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रही है.

देशसेवा का जज्बाये हैं आर्मी में कैप्टन रह चुके एस कुमार की. वो चित्रकूट जनपद के रहने वाले हैं. उन्होंने इसकी शुरुआत 2019 से की. सेना से रिटायर होने के बाद 2019 में चित्रकूट जनपद में रहकर पाठा क्षेत्र के युवा युवतियों को पुलिस में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया. उसके बाद से ये सिलसिला जारी है. वो युवाओं को चित्रकूट के देवांगना घाटी में पूरे साल नि:शुल्क ट्रेनिंग देते हैं. वो युवाओं को हर उस चीज के लिए ट्रेंड कर रहे हैं जो भर्ती के लिए जरूरी है. बच्चे यहां फ्री में अपनी तैयारी करते हैं.

नौजवानों को ट्रेनिंगकैप्टन एस कुमार ने बताया वह 2019 से पाठा क्षेत्र के बच्चों को पुलिस या सेना में जाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. उन्होंने युवा युवतियों को देवागना घाटी में नि:शुल्क ट्रेनिंग देना शुरू किया. उन्होंने बताया उनकी यह ट्रेनिंग पूरे साल चलती है. इस ट्रेनिंग का हिस्सा कोई भी युवा, युवती बन सकता है वो भी एक दम नि:शुल्क.

ये भी पढ़ें-माघ मेले में अजूबा, एक नल से एक साथ भर रही हैं सैकड़ों गागर, कोई नहीं जानता कहां से आ रहा है पानी

एक क्लास ये भीएस कुमार ने बताया वह नि:शुल्क ट्रेनिंग देने के साथ-साथ अपनी एक पेड क्लास भी चलाते हैं. जो बच्चे फीस दे सकते हैं वो इस क्लास में शामिल हो सकते हैं. इस क्लास में पुलिस-सेना और अन्य बलों में होने वाली भर्ती और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कराते हैं.
.Tags: Agniveer, Army Bharti, Indian army, Local18FIRST PUBLISHED : January 25, 2024, 20:30 IST



Source link

You Missed

करौली में टाइगर अटैक और मुरैना में मगरमच्छ का शिकार, सीमावर्ती इलाकों में खौफ
Uttar PradeshNov 4, 2025

भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, छोटे शहरों को मिलेगा खास तोहफा, आप वाला भी इस लिस्ट में है क्या? – उत्तर प्रदेश समाचार

भारतीय रेलवे टियर 3 शहरों को शाही ट्रेन से जोड़ने की तैयारी में नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने…

Congress warns US HIRE Act may hit Indian economy if passed
Top StoriesNov 4, 2025

कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिकी हायर एक्ट पारित हो जाता है, तो यह भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव डाल सकता है।

भारत के आईटी सेवाओं, बीपीओ सेक्टर, सलाहकार कंपनियों और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) पर बिल का सीधा और…

Scroll to Top