Sports

yashasvi jaisawal and indian spinners shines india vs england first test day 1 match highlights| IND vs ENG: यशस्वी ने ‘बैजबॉल’ का बजाया बैंड, इंग्लैंड को सिखाया- ऐसे करते हैं अटैक!



India vs England, 1st Test Day-1 Highlights: बैजबॉल, बैजबॉल, बैजबॉल… भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले यह नाम हर किसी की जुबान पर था, लेकिन जैसे ही मैच की शुरुआत हुई, इंग्लैंड के बल्लेबाज ‘बैजबॉल’ अंदाज तो छोड़िए पूरी तरह फुस्स हो गए. कप्तान स्टोक्स को छोड़कर अन्य कोई भी भारतीय स्पिनर्स का सामना नहीं कर सका. जिस ‘बैजबॉल’ का डंका इंग्लैंड क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से बजाती आ रही है. अब क्या हुआ? मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज अश्विन-जडेजा और अक्षर की स्पिन तिकड़ी के आगे औंधे मुंह गिरे. इतना ही नहीं, दिन का खेल खत्म होने से पहले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. बता दें कि ‘बैजबॉल’ टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाजी करने को कहा जाता है, जिसे इंग्लिश टीम ब्रैंडन मैकुलम के हेड कोच बनने के बाद से अपनाकर टेस्ट क्रिकेट खेल रही है.
गेंदबाजों के बाद यशस्वी का धमाल भारतीय स्पिन तिकड़ी ने इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति को बेअसर साबित करते हुए हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन ही इंग्लैंड को  246 रन पर समेट दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए ओपनर यशस्वी जायसवाल के शानदार अर्धशतक से भारत ने अच्छी शुरूआत भी की. दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने 23 ओवर में एक विकेट पर 119 रन बना लिए हैं. शानदार फॉर्म में दिख रहे युवा यशस्वी जायसवाल 70 गेंद में 76 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनकी इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. वहीं, शुभमन गिल ने 14 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत ने एकमात्र विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गंवाया, जो स्पिनर जैक लीच की गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को कैच देकर पवेलियन लौटे. रोहित ने 27 गेंद में तीन चौकों की मदद से 24 रन बनाए. 
रोहित के भरोसे पर खरे उतरे स्पिनर्स 
मैच में इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनके बल्लेबाज भारतीय स्पिन तिकड़ी का सामना नहीं कर सके. स्पिन फ्रेंडली पिच पर रविचंद्रन अश्विन ने 68 और रविंद्र जडेजा ने 88 रन देकर 3-3 विकेट चटकाए, जबकि अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले. पहली ही गेंद से आक्रामक खेलने की इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति कहीं नजर नहीं आई, जिसके दम पर पिछले कुछ अर्से में मेहमान टीम ने अपार सफलता हासिल की है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 64.3 में से 52 ओवर तीनों स्पिनरों से कराए और वे कप्तान के भरोसे पर खरे भी उतरे. 
इंग्लैंड के बल्लेबाज फ्लॉप 
इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाजों बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले 8 ओवरों में 41 रन बना लिए थे. अश्विन ने 12वें ओवर में डकेट को एलबीडब्ल्यू आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई. डकेट ने 39 गेंद में सात चौकों की मदद से 35 रन बनाए. इसके साथ ही पहले विकेट की 55 रन की साझेदारी भी टूट गई. यह अश्विन की मैच में फेंकी गई 11वीं गेंद थी. इसके बाद जडेजा ने ओली पोप को 14वें ओवर में फर्स्ट स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों लपकवाया. अश्विन ने अगले ओवर में क्रॉली को अपना 492वां टेस्ट शिकार बनाया. उनकी फुललैंथ गेंद पर क्रॉली मोहम्मद सिराज को कैच दे बैठे. तीन विकेट 60 रन पर गिरने के बाद रूट और बेयरस्टो ने पारी को संभाला. 
अक्षर ने तोड़ी पार्टनरशिप 
रूट और बेयरस्टो के बीच 61 रन की साझेदारी को तोड़ते हुए अक्षर ने बेयरस्टो को पवेलियन भेजा. स्पिन को बखूबी खेलने वाले रूट भी बेहद खराब ढंग से अपना विकेट गंवा बैठे  पूर्व कप्तान ने जड़ेजा की फुल लैंथ गेंद पर खराब शॉट खेलकर शॉर्ट फाइन लेग में जसप्रीत बुमराह को कैच थमाया. बेन फोक्स 24 गेंद में चार रन बनाकर अक्षर का दूसरा शिकार बने, जिनका कैच विकेट के पीछे केएस भरत ने लपका. टॉम हार्टली (23) को जडेजा ने और मार्क वुड (11) को अश्विन ने बोल्ड किया, जबकि रेहान अहमद (13) ने बुमराह की गेंद पर विकेट के पीछे कोना भरत को कैच थमाया. वहीं, कप्तान बेन स्टोक्स 70 रन की अच्छी पारी खेलकर बुमराह की गेंद पर चकमा खा गए. इंग्लैंड की पारी का यह आखिरी विकेट भी था.



Source link

You Missed

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रिजल्ट जारी, कई जगहों पर ABVP ने मारी बाजी
Uttar PradeshSep 19, 2025

बाराबंकी में 40 साल बाद न्याय, जिलाधिकारी की पहल से खत्म हुआ चकबंदी विवाद, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसाफ की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम सेवकपुर निवासी 70…

Drunk passenger misbehaves with woman on Air India flight from Colombo to Delhi; handed over to CISF
Madhya Pradesh CM directs health, agriculture depts to tackle deadly bacterial disease Melioidosis
Top StoriesSep 19, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और कृषि विभागों को घातक बैक्टीरियल रोग मेलियोडोसिस से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं।

भोपाल के AIIMS द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस बीमारी का फैलाव प्रदेश में गेहूं की खेती के…

Scroll to Top