Uttar Pradesh

रविवार से यूपी में कोहरा होगा कम, क्या ठंड से मिलेगी निजात! जानें येलो अलर्ट का मतलब-Up Weather Update Relief news for the people of Uttar Pradesh IMD – News18 हिंदी



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले दो महीने से लोग कड़ाके की सर्दी का सामना कर रहे हैं. घना कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है जिससे बस, ट्रेन और फ्लाइट तक लेट चल रही हैं. शीत लहर और बेहद ठंडे दिन का रेड अलर्ट पूरे उत्तर प्रदेश में जारी है. सड़कों पर सर्दी की वजह से सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. इसी बीच दो महीने के बाद आखिरकार लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक जल्द ही मौसम साफ होने वाला है.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि शुक्रवार तक पूरे उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट है. सुबह के वक्त अधिक कोहरा होने की वजह से यह रेड अलर्ट जारी किया है, ताकि लोग सुबह और रात के वक्त सफर करने से बचें.

शनिवार से मौसम होगा साफ मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि शनिवार को उत्तर प्रदेश रेड अलर्ट से बाहर आकर ऑरेंज अलर्ट में चला जाएगा. यानी शनिवार को मौसम हल्का साफ हो जाएगा.

रविवार से प्रदेश में येलो अलर्टमौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि रविवार से पूरे उत्तर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी कर दिया जाएगा. येलो अलर्ट का मतलब है मौसम साफ होना. सोमवार से मौसम पूरे उत्तर प्रदेश का काफी हद तक साफ हो जाएगा. तेज हवाएं चल सकती जिससे कोहरा कम होगा. हल्की धूप भी पूरे प्रदेश में खिलने लग जाएगी जिससे लोगों को काफी हद तक सर्दी से राहत मिलेगी. इसके बाद मौसम में कोई बड़ा बदलाव फिलहाल अभी होता हुआ नजर नहीं आ रहा है.
.Tags: Foggy weather, Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News Hindi, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : January 25, 2024, 14:44 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top