Sports

रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में मारी धांसू एंट्री| Hindi News



Rohan Bopanna News: रोहन बोपन्ना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम करने से अब बस एक जीत दूर है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरूष युगल के फाइनल धांसू एंट्री की है.
रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहासदूसरी वरीयता प्राप्त रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने थॉमस माचाक और झांग झिंझेन की जोड़ी को गुरुवार को तनावपूर्ण सेमीफाइनल में 6-3, 3-6, 7-6 (10-7) से हराया. करीब दो घंटे तक चले मैच में सुपर टाइब्रेकर्स में उनका अनुभव काम आया.
(@ddsportschannel) January 25, 2024

सपना पूरा करने से एक जीत दूर रोहन बोपन्ना
एक दिन पहले ही रोहन बोपन्ना ने विश्व युगल रैंकिंग में शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया था. उन्होंने मैच में दमदार सर्विस और स्ट्रोक्स का प्रदर्शन किया. रोहन बोपन्ना 2013 और 2023 में अमेरिकी ओपन फाइनल में पहुंचे हैं, लेकिन ग्रैंडस्लैम खिताब नहीं जीत सके.अब 43 साल की उम्र में वह अपना यह सपना पूरा करने से एक जीत दूर हैं.
अगली पीढ़ी को प्रेरित करने की जरूरत
इससे पहले बोपन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मेरी उपलब्धि सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि भारतीय टेनिस के लिए भी काफी अहमियत रखती है. अगली पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए आपको किसी चीज की जरूरत होती है. सुमित नागल का भी ऑस्ट्रेलियाई ओपन शानदार रहा. उसने एक दौर का मैच जीता.’
भारतीय टेनिस में कुछ भी नहीं हो रहा था
बोपन्ना ने कहा, ‘भारतीय टेनिस में कुछ भी नहीं हो रहा था. आपके पास भी कुछ लिखने को नहीं था इसलिए यह सब बिल्कुल सही समय पर हुआ.’ बोपन्ना इससे पहले दो बार अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचे लेकिन कभी भी पुरुष युगल ग्रैंडस्लैम ट्राफी नहीं जीत सके. वह हालांकि फ्रेंच ओपन में मिश्रित युगल ट्राफी जीत चुके हैं. 2017 फ्रेंच ओपन में कनाडा की गैब्रिएला दाब्रोवस्की के साथ उन्होंने फाइनल मेमं अन्न लेना ग्रोनेफेल्ड और रोबर्ट फराह की जोड़ी को 2–6 6–2 12–10 से हराकर खिताब जीता था.



Source link

You Missed

Chhattisgarh forest department tops All-India Forest Sports Meet for 13th year
Top StoriesNov 23, 2025

छत्तीसगढ़ वन विभाग ने 13वीं वर्ष के लिए ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ।

राज्य ने अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया चत्तीसगढ़ के वन विभाग ने 13वें…

Priyanshu Modi on The Pill
Top StoriesNov 23, 2025

Priyanshu Modi on The Pill

When Priyanshu Modi talks about ‘The Pill’, he doesn’t begin with cinematic jargon or the technicalities of filmmaking.…

Scroll to Top