Uttar Pradesh

Lakhs of devotees reached Chitrakoot on Paush Purnima – News18 हिंदी



विकाश कुमार/ चित्रकूट: प्रभू श्री राम की तपोस्थली में आज पौष पूर्णिमा के दिन लाखों की तादाद में श्रद्धालु धर्म नगरी चित्रकूट आए हुए हैं. मां मंदाकिनी नदी में स्नान करने के बाद जप तप और दान कर के कामतानाथ, मतगजेंद्र नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं. इस दौरान प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किए हैं.

आपको बता दें कि आज के दिन का धर्मनगरी चित्रकूट में विशेष महत्व माना गया है. क्योंकी इस दिन स्नान के बाद जप, तप और दान-पुण्य करने का बहुत बड़ा महत्व माना जाता है. संत कहते हैं कि पौष की पूर्णिमा में जो मंदाकिनी नदी में स्नान करते हैं उनको मोक्ष की प्राप्ति होती है.पितृ स्वर्ग को प्राप्त होते हैं. मान्यता है कि आज के दिन श्रद्धालु कामदगिरि की परिक्रमा लगाने के बाद सत्यनारायण की कथा भी सुनते हैं.

पुजारी ने दी जानकारीपुजारी मोहित दास ने बताया की आज पौष की पूर्णिमा है और इस पूर्णिमा के मौके पर चित्रकूट में लाखों श्रद्धालु मां मंदाकिनी में स्नान करने आए हैं. उन्होंने बताया कि पूर्णिमा की शुरुआत कल 24 जनवरी रात 9:00 बजे से शुरू हो गई और आज रात्रि 11:00 बजे तक यह पूर्णिमा रहेगी. रूदिया तिथि है इस लिए आज का पूरा दिन सर्व सिद्धि योग है.आज के दिन जप तप दान करने का बहुत बड़ा महत्व है.

कामदगिरी की परिक्रमाउन्होंने आगे बताया के चित्रकूट में आज के दिन लाखों श्रद्धालु मंदाकिनी में स्नान करने के बाद कामदगिरी की परिक्रमा लगाते हैं. संत कहते हैं कि पौष की पूर्णिमा में जो मंदाकिनी नदी में स्नान करते है. उनको मोक्ष की प्राप्ति होती है और पितृ स्वर्ग को प्राप्त हो जाते है और आज कामदगिरि की परिक्रमा लगाने के बाद श्रद्धालु सत्यनारायण की कथा सुनते हैं. संत कहते है की भगवान कामतानाथ जी स्वयं विष्णु ही है.
.Tags: Chitrakoot News, Local18FIRST PUBLISHED : January 25, 2024, 10:41 IST



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे, ब्लड शुगर और सूजन भी रहेंगे कंट्रोल – उत्तर प्रदेश समाचार

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे आजकल के…

Scroll to Top