Sports

India A vs England Lions Day 1 Match Report and Highlights Devdutt padikkal akash deep shines | सेंचुरी के करीब पडिक्कल, भारत ‘ए’ ने पहले ही दिन इंग्लैंड लॉयंस पर कसा शिकंजा



India A vs England Lions, Day 1 Highlights : अहमदाबाद में भारत ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच जारी है. इस मुकाबले के पहले दिन इंडिया ए टीम ने विरोधियों पर शिकंजा कस दिया. युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) स्टंप्स के समय 92 रन बनाकर क्रीज पर जमे थे. उनसे पहले आकाश दीप ने 4 विकेट झटके जिससे मेहमान टीम 152 रन पर ऑलआउट हो गई.
भारतीय गेंदबाजों का चमकदार प्रदर्शनदाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) के चार विकेट के चमकदार प्रदर्शन के बाद देवदत्त पडिक्कल के नाबाद 92 रन की बदौलत भारत ‘ए’ ने बुधवार को चार दिवसीय दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड लॉयंस पर शिकंजा कस दिया. इंग्लैंड लॉयंस का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उस पर ही उलटा पड़ गया. भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम को 52.4 ओवर में महज 152 रन पर समेट दिया. आकाशदीप ने 46 रन देकर 4 विकेट हासिल कर शानदार गेंदबाजी की जबकि यश दयाल ने 14 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने 25 रन देकर 2 विकेट झटके.
केवल ओलिवर ही कर सके भारतीय बॉलर्स का सामना
इंग्लैंड लॉयंस के लिए केवल ओलिवर प्राइस ही भारतीय गेंदबाजों का सामना कर पाए. उन्होंने 81 गेंदों पर 48 रन जोड़े. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे ओलिवर ने अपनी पारी में 7 चौके जड़े. वह इंग्लैंड लॉयंस के लिए टॉप स्कोरर रहे जबकि ब्राइडन कार्स ने 31 रन जोड़े. कार्स ने 75 गेंदों की अपनी संयमित पारी में 2 चौके और 1 छक्का जड़ा. मुकाबले में इंग्लैंड लॉयंस के 7 बल्लेबाज 10 रन से ऊपर नहीं बढ़ सके जिससे कोई बड़ी पार्टनरशिप नहीं बनी. प्राइस और कार्स के बीच 7वें विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी 43 रन की रही.
150 रन की अविजित साझेदारी
इसके जवाब में देवदत्त पडिक्कल और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने जमकर बल्लेबाजी की. दोनों ने दिन का खेल समाप्त होने तक 32 ओवर में 150 रन जोड़ दिए. अभिमन्यु ईश्वर स्टंप्स के समय 96 गेंद पर 53 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने अभी तक 6 चौके लगाए हैं. वहीं, पडिक्कल ने 96 गेंदों पर 92 रन की पारी में 15 चौके जड़ दिए हैं. इस जोड़ी को इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना करने में जरा भी परेशानी नहीं हुई.  भारत ‘ए’ अभी इंग्लैंड लॉयंस से महज 2 रन से पीछे है. (PTI से इनपुट)



Source link

You Missed

ममता कुलकर्णी विवाद नहीं थमा.... कौन हैं टीना मां? क्यों उन्हें बनाना पड़ा अलग अखाड़ा, तस्वीरें बताती हैं असली कारण
Uttar PradeshNov 4, 2025

ममता कुलकर्णी विवाद नहीं थमा…. कौन हैं टीना मां? क्यों उन्हें बनाना पड़ा अलग अखाड़ा, तस्वीरें बताती हैं असली कारण

प्रयागराज में किन्नर अखाड़े के भीतर चल रहे मतभेद आखिरकार खुलकर सामने आ गए, जिसके बाद “सनातनी किन्नर…

Scroll to Top