Anil Kubmle Prediction on India-England Test Series : भारतीय क्रिकेट टीम 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी. सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि मेजबान टीम 5 मैचों की इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम करेगी.
‘इंग्लैंड का अटैक कमजोर’महान स्पिनर अनिल कुंबले ने गुरुवार से भारत के खिलाफ हैदराबाद में शुरू होने वाले शुरुआती टेस्ट के लिए इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण को काफी कम अनुभवी करार दिया. उन्होंने साथ ही कहा कि 5 मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 4-1 से आसान जीत दर्ज करेगी. इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट के लिए 3 स्पिनर जैक लीच, टॉम हार्टले और रेहान अहमद के अलावा एकमात्र पेसर मार्क वुड (Mark Wood) को चुना है. कुंबले ने कहा कि ये देखना दिलचस्प होगा कि मेहमान टीम किस तरह से गेंदबाजी करती है.
सीरीज तो टीम इंडिया ही जीतेगी
टेस्ट करियर में 619 और वनडे में 337 विकेट लेने वाले कुंबले ने कहा, ‘मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता लेकिन निश्चित रूप से कह सकता हूं कि भारत इस सीरीज को जीतेगा. मैं सोच रहा हूं कि इन दोनों टीमों के टेस्ट क्रिकेट के प्रति रवैये को देखते हुए 5 टेस्ट निश्चित रूप से नतीजे देंगे. मौसम से कोई परेशानी नहीं हुई तो 5 टेस्ट में निश्चित रूप से रिजल्ट आएगा. मैं भारत को चार और इंग्लैंड को एक जीत दर्ज करते हुए देख रहा हूं.’
‘एक और पेसर ला सकती थी इंग्लिश टीम’
कुंबले ने ‘जियो सिनेमा’ द्वारा आयोजित बातचीत के दौरान कहा, ‘ये सब इस बात पर निर्भर करेगा कि जैक लीच स्पिन अटैक की अगुआई किस तरह करते हैं. निश्चित रूप से इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने पिच को देखा और उनका मानना है कि ये टर्न लेगी. इसलिए लाइन-अप में सिर्फ एक पेसर को रखा. देखना दिलचस्प होगा कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं क्योंकि मैंने सोचा था कि जब हैरी ब्रूक अनुपलब्ध थे तो उनके पास विकेटकीपर के रूप में जॉनी बेयरस्टो के साथ जाने का ऑप्शन था. फिर वे एक और तेज गेंदबाज ला सकते थे.’
भारतीय बैटिंग लाइन-अप पर दबाव बनाना चुनौतीपूर्ण
53 साल के इस दिग्गज ने कहा, ‘इंग्लैंड ने बेन फॉक्स को शामिल किया जिसका मतलब है कि टीम सिर्फ एक पेसर के साथ होगी. हमें नहीं पता कि बेन स्टोक्स कितनी गेंदबाजी करेंगे. देखना दिलचस्प होगा कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं लेकिन यह गेंदबाजी लाइन-अप काफी कम अनुभवी है. युवा स्पिनरों खासतौर से रेहान और हार्टले के लिए इस भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप पर दबाव बनाना एक बड़ी चुनौती होगी.’

SC reduces jail term of man convicted of rape of minor from 20 years to seven
The Supreme Court has reduced the jail sentence of a man convicted of the rape of a minor…