Sports

England spinner Pakistan born shoaib bashir not gets indian visa till ben stokes reacts india england tests | ‘पाकिस्तानी’ स्पिनर शोएब बशीर को नहीं मिला भारत का वीजा, लौटे लंदन; चिढ़ गए स्टोक्स



Shoaib Bashir, India vs England 1st Test : भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में खेलेगी. इससे पहले पाकिस्तान में जन्मे ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) को भारतीय वीजा नहीं मिल पाया है, जिसके कारण वह लंदन लौट गए हैं. इस मामले पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) चिढ़ गए. उन्होंने मामले पर दुख जताया. 
इंग्लैंड लौटे शोएब बशीरयुवा ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत का वीजा मिलने में विलंब हो रहा है जिसकी वजह से उन्हें टीम के प्रैक्टिस सेंटर अबुधाबी से स्वदेश लौटना पड़ा. पाकिस्तान में जन्मा 20 साल का ये स्पिनर इंग्लिश काउंटी टीम समरसेट के लिए खेलता है. वह अबुधाबी में टीम के साथ थे लेकिन वीजा नहीं मिलने से समय पर भारत नहीं आ पाए. 
कप्तान बेन स्टोक्स ने जताया दुख
शोएब बशीर पाकिस्तानी मूल के हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभी तक 6 मैचों में 10 विकेट लेने वाले बशीर का चयन हैरानी का सबब रहा. वह गुरुवार से भारत के खिलाफ हैदराबाद में शुरू हो रहे सीरीज के शुरुआती टेस्ट में टीम में जगह बनाने के दावेदार भी नहीं थे. स्टोक्स ने पहले टेस्ट से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘बशीर लंदन लौट गए हैं. उम्मीद है कि सप्ताह के अंत तक वह भारत में होंगे. वीजा मामले को लेकर हमारी प्रतिक्रिया वही है. ये निराशाजनक स्थिति है.’ 
जल्दी निकलेगा मामले का हल 
स्टोक्स ने कहा, ‘हमने दिसंबर के मध्य में टीम का ऐलान किया. आज 24 जनवरी है और हमारे पास शोएब बशीर की गैर मौजूदगी का कारण नहीं है. उम्मीद है कि मसले का जल्दी हल निकलेगा और हम दौरे पर फोकस कर सकेंगे.’ इससे पहले स्टोक्स ने चुनिंदा ब्रिटिश मीडिया से कहा था, ‘मैं नहीं चाहता था कि इंग्लैंड टेस्ट टीम में उनका पहला अनुभव इस तरह का होगा. वह काफी युवा हैं और मैं उनके लिए दुखी हूं.’
पहला नहीं है ऐसा मामला
बशीर को लंदन में भारतीय उच्चायोग से मंजूरी मिलने की उम्मीद है लेकिन इस घटनाक्रम से स्टोक्स चिढ गए हैं. उन्होंने कहा, ‘बतौर कप्तान मुझे हताशा हो रही है. हमने दिसंबर में ही टीम का ऐलान कर दिया था और अब बशीर को वीजा नहीं मिला. इन हालात का सामना करने वाला वह पहला क्रिकेटर नहीं है. मैं ऐसे कई खिलाड़ियों के साथ खेला जिन्हें ऐसे हालात का सामना करना पड़ा है.’ पाकिस्तानी मूल के साकिब महमूद भी 2019 में भारत ए के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं आ सके थे. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के प्रबंध निदेशक (परिचालन) स्टुअर्ट हूपर भी जल्दी वीजा दिलाने के लिए यूएई में थे लेकिन वीजा नहीं मिल पाया.



Source link

You Missed

Muslim cleric booked over alleged ‘anti-national’ activities, foreign funding violations
Top StoriesNov 3, 2025

मुस्लिम क्लर्क के खिलाफ ‘अंतरराष्ट्रीय’ गतिविधियों और विदेशी फंडिंग उल्लंघन के आरोपों पर केस दर्ज

अधिकारियों ने विदेशी योगदानकर्ताओं से आने वाले संदिग्ध प्रवाह को ट्रेस किया जो इन एनजीओ के जुड़े कई…

Tigers Move Closer to Mysuru as Prey Abundance Lures Them Out of Forests
Top StoriesNov 3, 2025

बाघ मैसूर के करीब आ रहे हैं क्योंकि शिकार की अधिकता वनों से उन्हें बाहर निकाल रही है

बेंगलुरु: बैंडीपुर राष्ट्रीय उद्यान से बढ़ते हुए बाघ बढ़ते हुए पड़ोसी किसानों के खेतों और गांवों में जा…

Scroll to Top