Sports

Rohit Sharma Press Conference before india vs england 1st Test Hyderabad question on pujara rahane | ‘फिर युवाओं को मौके कब मिलेंगे.?’ पुजारा-रहाणे पर पूछा सवाल तो बोले कैप्टन रोहित



India vs England 1st Test, Rohit Sharma Press Conference: धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी गुरुवार से करेगी. सीरीज का पहला टेस्ट हैदराबाद में खेला जाना है, जिससे एक दिन पहले बुधवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए. इस बीच उनसे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को लेकर भी सवाल पूछा गया.
रहाणे और पुजारा का करियर खत्म?भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार को संकेत दिया कि अनुभवी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जैसे दिग्गजों का टेस्ट करियर लगभग खत्म माना जा सकता है. टीम मैनेजमेंट का फोकस युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देने पर है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) के बाहर रहने के फैसले के बाद संभावना जताई जा रही थी कि पुजारा या रहाणे को मौका मिल सकता है लेकिन अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति पीछे मुड़कर देखने के मूड में नहीं है. कोहली की जगह रजत पाटीदार को मौका दिया गया.
‘फिर युवाओं को कब मौके मिलेंगे?’
रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती टेस्ट से पूर्व बुधवार को इस बारे में कहा, ‘हमने सीनियर खिलाड़ियों को लाने के बारे में सोचा लेकिन ऐसे में युवा खिलाड़ियों को मौके कब मिल पाएंगे. हमने इस बारे में भी सोचा. हालांकि सीनियर खिलाड़ियों को बाहर रखने का फैसला आसान नहीं था.’ रहाणे ने आखिरी बार भारत के लिए साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट आफ स्पेन में मैच खेला था जबकि पुजारा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के बाद बाहर किया गया.
रजत पाटीदार को मिला विराट की जगह मौका
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टेस्ट टीम में शामिल किए गए रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ अहमदाबाद में अनधिकृत टेस्ट में भारत-ए के लिए 151 रन बनाए और दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच में 111 रनों की शानदार पारी खेली. घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने काफी रन जोड़े हैं. रोहित ने कहा, ‘किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. फिट रहने और रन बनाने पर किसी को भी मौका मिल सकता है.’ निश्चित तौर पर टीम मैनेजमेंट के जेहन में अनुभवी खिलाड़ियों की उम्र भी होगी. रोहित (36), कोहली (35) , आर अश्विन (37) और रविंद्र जडेजा (35) कैरियर के आखिरी पड़ाव पर हैं.
सीनियर प्लेयर्स की अनदेखी मुश्किल
कप्तान रोहित ने आगे कहा, ‘सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने का फैसला आसान नहीं होता. उन्होंने इतने रन बनाए हैं, कई मैच जिताये हैं और उनके पास इतना अनुभव है जिसे अनदेखा करना मुश्किल होता है लेकिन कई बार आपको नये खिलाड़ियों को मौका देना होता है. उन्हें अनुकूल हालात में मौका देने के बाद ही विदेशी सरजमीं पर उतारा जाना चाहिए. मुझे लगता है कि युवाओं को मौके देना जरूरी है.’



Source link

You Missed

Kartik Aaryan and Ananya Panday’s Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri gets new release date
EntertainmentNov 4, 2025

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म टू मेरी मेन टेरा मेन टेरा टू मेरी का नया रिलीज डेट निकला

फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्माता करण जौहर ने कहा, “तू मेरी मैं तेरा… बहुत मजेदार…

अब मुुंबई में ही मिलेगा साउथ की लाजवाब डोसे का स्वाद, जानिए इसकी खासियत
Uttar PradeshNov 4, 2025

विश्व कप जीतने वाली खिलाड़ी दीप्ति की कहानी: सात साल की उम्र में वह प्लास्टिक के बैट से पत्थर फेंकती थी।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी भारतीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा की कहानी दिलचस्प है. दीप्ति को बचपन से…

Revanth Reddy Seeks Germany’s Assistance to Make Telangana Hub for Innovation
Top StoriesNov 4, 2025

तेलंगाना को नवाचार केंद्र बनाने के लिए जर्मनी से सहायता मांगते हुए रेवंत रेड्डी

हैदराबाद: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को जर्मनी से तेलंगाना को नवाचार का केंद्र बनाने के लिए…

Passenger detained for trying to open emergency exit on flight at Varanasi airport
Top StoriesNov 4, 2025

वाराणसी हवाई अड्डे पर उड़ान में बाहर निकलने के दरवाजे खोलने की कोशिश करने के आरोप में यात्री गिरफ्तार

वाराणसी: एक उड़ान के दौरान एक यात्री को गिरफ्तार किया गया था जब उन्होंने कथित तौर पर उड़ान…

Scroll to Top