Uttar Pradesh

रामनगरी की अफसर बिटिया, 10वीं में छूटा पिता का साथ, पीसीएस परीक्षा में आठवां स्‍थान – News18 हिंदी



UPPSC PCS Result 2023: रामनगरी अयोध्‍या की बेटी निधि का सेलेक्‍शन यूपीपीएससी पीसीएस में हुआ है. निधि शुक्‍ल ने पीसीएस की परीक्षा में प्रदेश भर में 8वां स्‍थान पाया है. निधि मसौधा के सूबेदार का पुरवा निवासी हैं. इससे पहले भी निधि का सेलेक्‍शन लिखित परीक्षा में हो गया था लेकिन इंटरव्‍यू में उनका सेलेक्‍शन नहीं हुआ. जिसके बाद निधि ने दोबारा परीक्षा दी और इस बार सफलता प्राप्‍त की. इस तरह निधि ने पीसीएस की परीक्षा में आठवां स्‍थान लाकर रामनगरी का नाम रोशन कर दिया.

UPPSC PCS Result 2023: दसवीं में छूट गया पिता का साथअयोध्‍या की निधि शुक्‍ला की सफलता की कहानी इतनी आसान नहीं है. निधि शुरुआती पढ़ाई लिखाई छत्तीसगढ़ में हुई. उन्‍होंने कक्षा 10 तक की पढ़ाई छत्तीसगढ़ में ही की. निधि के पिता संतोष कुमार शुक्‍ला छत्तीसगढ़ सरकार के जनजातीय विभाग में लेखाकार के पद पर कार्यरत थे. हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हो गई. निधि जब दसवीं में थीं उसी दौरान उनके पिता संतोष कुमार शुक्‍ला का निधन हो गया, जिसके बाद उनकी माता मनोरमा शुक्‍ला ने उनकी देखरेख की. पिता के निधन के बाद निधि को मां मनोरमा शुक्‍ला के साथ अपने घर अयोध्‍या लौटना पडा लेकिन निधि के मन में कुछ अलग करने का सपना था जिसके लिए वह लतागार प्रयासरत रहीं और आखिरकार दूसरी बार में यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा में सफलता पा लिया.

UPPSC PCS Result 2023: दिल्‍ली और प्रयागराज में की तैयारीनिधि शुक्‍ला ने 10वीं के बाद 12वीं की पढ़ाई अनिल सरस्‍वती विद्या मंदिर से की. इसके बाद डॉ. राम मनोरम लोहिया अवध विश्वविद्यालय से इतिहास, समाजशास्त्र और अंग्रेजी विषय से ग्रेजुएशन किया और समाजशास्त्र में पोस्‍टग्रेजुएशन किया. इसके बाद निधि अपने लक्ष्‍य में जुट गईं और सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए वह प्रयागराज पहुंची.एक साल तक वहां तैयारी करती रहीं, इसके बाद दिल्‍ली में दो साल तक रहकर सिविल सेवा की तैयारी की. निधि शुक्‍ला तीन बहनों में सबसे छोटी हैं, उनकी बड़ी बहन नेहा शुक्ल सरकारी स्‍कूल में टीचर हैं, वहीं दूसरी बहन निशि शुक्ल पिता के स्थान पर छत्तीसगढ़ में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं.
.Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs news, UPPSC, UPSC, Upsc result, UPSC results, Upsc topperFIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 11:15 IST



Source link

You Missed

Samajwadi Party's Azam Khan gets bail in land grab case, to walk free after 23 months in jail
Top StoriesSep 18, 2025

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष आजम खान को जमीन अधिग्रहण मामले में जमानत मिली, जेल से 23 महीने बाद आजाद होंगे

कानूनी मामलों से घिरे सपा नेता आजम खान के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप…

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s 'Diwali gift' to nation
Top StoriesSep 18, 2025

योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में कटौती को प्रधानमंत्री मोदी का ‘दिवाली का उपहार’ के रूप में पूरे देश को दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उपकरणों पर कर कम या हटा दिया है,…

Scroll to Top