Uttar Pradesh

यूपी पीसीएस परीक्षा में बेटियों ने बनाया रिकॉर्ड, 167 में से 84 महिलाएं – News18 हिंदी



UPPSC PCS Result 2023: उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूपीपीएससी (UPPSC) ने पीसीएस (PCS) के नतीजे जारी कर दिए हैं. बता दें कि पीसीएस की परीक्षा में टॉपर की लिस्‍ट में इस बार 10 में से सिर्फ 2 महिलाओं का नाम है, जबकि वहीं पीसीएस में चयनित 167 अभ्‍यर्थियों की सूची में 84 महिलाएं शामिल हैं. वहीं टॉपर्स की लिस्‍ट में सहारनपुर के सिद्धार्थ गुप्‍ता में टॉप किया है. इसी तरह प्रयागराज के प्रेमशंकर पांडेय को दूसरा और हरदोई के स्‍वास्तिक श्रीवास्‍तव को तीसरा स्‍थान मिला है. चौथे स्‍थान पर शिव प्रताप हैं और पांचवें नंबर पर बहराइच के मनोज कुमार भारती का चयन हुआ है.

UPPSC PCS Result 2023 के टॉप 10 में सिर्फ दो महिलाएंटॉपर्स लिस्‍ट में छठवें स्‍थान पर चित्रकूट के पवन पटेल हैं. टॉप 10 की लिस्‍ट में इस बार बार दो महिलाएं हैं, जिसमें शुभी गुप्‍ता सातवें नंबर पर हैं. इसी तरह आठवें स्‍थान पर अयोध्‍या की निधि का नाम है. नौंवे स्‍थान पर हेमंत का चयन हुआ है जो बिहार के बक्‍सर के रहने वाले हैं. दसवें स्‍थान पर महादेव उपध्‍याय हैं, जो यूपी के कासगंज से हैं. 11 वें स्‍थान पर जौनपुर की श्‍वेता सिंह और 12वें स्‍थान पर लखनऊ की अंजनी यादव का चयन हुआ है.

UPPSC PCS Result 2023 में कितनी महिलाएं उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूपीपीएससी (UPPSC) की पीसीएस (PCS) परीक्षा में कुल 167 अभ्‍यर्थियों का चयन हुआ है, जिसमें से 84 महिलाएं हैं जोकि कुल सीट का लगभग 33.46% है. बता दें कि पीसीएस मुख्‍य परीक्षा 26 सितंबर से 29 सितंबर 2023 के बीच आयोजित की गई थी. मुख्‍य परीक्षा में कुल 3658 अभ्‍यर्थी शामिल हुए थे. इस परीक्षा के जरिए 20 प्रकार के पदों के लिए 254 भर्तियां होनी हैं. इसमें 104 पदों पर चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर होना है. बता दें कि 22 दिसंबर 2023 को मुख्‍य परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए थे और 8 जनवरी से 12 जनवरी के बीच इंटरव्‍यू हुए थे.

UPPSC PCS Result 2023 के लिए 5 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशनयूपीपीएससी पीसीएस 2023 की परीक्षा में 5 लाख 65 हजार 459 अभ्‍यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराए थे, प्रारंभिक परीक्षा में 3 लाख 45 हजार 22 अभ्‍यर्थी शामिल हुए थे. मुख्‍य परीक्षा में 4047 अभ्‍यर्थी सफल हुए थे. पीसीएस परीक्षा के फाइनल रिजल्‍ट में 251 अभ्‍यर्थी चयनित हुए.

ये भी पढ़ें-UPPSC PCS Result 2023: यूपी पीसीएस के फाइनल नतीजे घोषित, 251 अभ्यर्थी सफल, सिद्धार्थ गुप्ता ने किया टॉपPolice Constable Recruitment 2024: पुलिस विभाग में कांस्टेबल की भर्तियां, 45 साल उम्र वाले भी कर सकते हैं आवेदन
.Tags: Govt Jobs, Jobs in india, Jobs news, UPPSC, UPSC, Upsc exam, Upsc exam resultFIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 23:20 IST



Source link

You Missed

Women ‘largest minority’, why not give representation without reservation, asks SC
Top StoriesNov 11, 2025

महिलाएं सबसे बड़ी अल्पसंख्यक समूह हैं, तो आरक्षण के बिना प्रतिनिधित्व क्यों नहीं दें, पूछता है सुप्रीम कोर्ट।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यह जानने के लिए कहा कि क्यों न महिलाओं को लोकसभा…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

जनसामान्य की राय: बचपन से ही देशभक्ति की भावना पैदा होगी…यूपी के सभी स्कूलों में वंदे मातरम अनिवार्य होने पर युवा ने दिए अपने विचार

उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में अब राष्ट्रगान के साथ-साथ राष्ट्रगीत वंदे मातरम का भी गायन अनिवार्य…

Scroll to Top