Sports

Novak Djokovic in semifinals of Australian Open 2024 beat Taylor Fritz near to 25th grand slam world record | इतिहास रचने की दहलीज पर नोवाक जोकोविच, 25वें ग्रैंडस्लैम से बस 2 जीत दूर



Novak Djokovic in Australian Open-2024 : दुनिया के दिग्गज टेनिस प्लेयर सर्बिया के सुपरस्टार नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने मंगलवार को 11वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली. उन्होंने करीब 4 घंटे तक चले मैराथन मुकाबले में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज (Taylor Fritz) को मात दी. उनकी अब फाइनल में पहुंचने के लिए यानिक सिनर (Jannik Sinner) से भिड़ंत होगी. 
4 घंटे तक चला मैचनोवाक जोकोविच ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को करीब चार घंटे तक चले मैराथन मुकाबले में हरा दिया और 11वीं बार आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में एंट्री मारी. जोकोविच ने ये मुकाबला 7-6, 4-6, 6-2, 6-3 से अपने नाम किया. वह जितनी बार भी मेलबर्न में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, उतनी बार अपराजेय रहे.
48वीं बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में 
24 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन जोकोविच ने मेलबर्न पार्क पर सभी 10 सेमीफाइनल और फाइनल जीते हैं. वह 48वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं जहां उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त यानिक सिनर से होगा. सिनर ने पांचवीं वरीयता प्राप्त आंद्रे रूबलेव को हराया. जोकोविच ने अभी तक एक को छोड़कर सभी मुकाबलों में फ्रिट्ज को सीधे सेटों में हराया था. ऑस्ट्रेलिया में 2021 में मुकाबला 5 सेटों तक खिंचा था. महिला वर्ग में कोको गॉफ ने यूक्रेन की मार्ता कोस्त्युक को 7-6, 6-7, 6-2 से मात दी. अब उनका सामना गत चैंपियन आर्यना सबालेंका से होगा. 
मार्गरेट कोर्ट के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब
जोकोविच अब महान मार्गरेट कोर्ट के 25 ग्रैंडस्लैम जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड से बस 2 जीत दूर हैं. जोकोविच ने अभी तक 24 ग्रैंडस्लैम जीते हैं और वह सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी हैं. वहीं, मार्गरेट कोर्ट के नाम भी 24 ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी दर्ज हैं. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

बोरे में भर लिया सोना-चांदी और 5 लाख रुपये, चिल्लाने लगा व्यापारी, गांव वालों ने बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा

Last Updated:December 19, 2025, 23:33 ISTउत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के खितौरा गांव में बीच बाजार सराफा व्यापारी…

Scroll to Top