Uttar Pradesh

एक पर्ची की कीमत तुम क्‍या जानो…पेट्रोल भराकर रसीद मांगना पड़ा भारी, ऐसा क्‍या हुआ? जिंदगी भर रखेगा याद



बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक बाइक में पेट्रोल भराने के लिए गया था. वह पंप पर पहुंचा और 500 का तेल भरा लिया. लेकिन उसे पर्ची मांगने भारी पड़ गया. पंप के कर्मचारियों ने पर्ची देने की बजाए कुछ ऐसा किया कि युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उत्तर प्रदेश से बुलंदशहर में एक युवक को बाइक में पेट्रोल भरवाने के बाद पर्ची मांगने भारी पड़ गया. पूरा मामला जहांगीरपुर थाना इलाके के चिंगरवाली पेट्रोल पंप का है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां पेट्रोल भराने के बाद ग्राहक ने जब पर्ची मांगी तो, पंप पर तैनात कर्मचारियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.

Ram Mandir Darshan Booking: अयोध्या रामलला की आरती में होना चाहते हैं शामिल..? तो मुफ्त में कैसे मिलेगा पास, जानें पूरा प्रोसेस

गड़बड़ लगा तो मांग ली पर्चीमामले में युवक ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. घटना 20 जनवरी की बताई जा रही है. युवक ने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ बाइक में पेट्रोल भराने के लिए पहुंचा था. उसने 500 रुपए का पेट्रोल भराया, लेकिन उसे कुछ गड़बड़ लगा. उसने कहा कि भैया पर्ची दे दो, तो सेल्समैन ने उसे पर्ची देने से इनकार कर दिया. इस बात पर दोनों के बीच बहस होने लगी. इस पर उसने पर्ची निकाल कर दे दी.

युवक को बेरहमी से पीटायुवक का कहना है कि जो पर्ची दी गई थी. उस पर पुराना समय दिखा रहा था. इसके बाद वह मैनेजर के पास पहुंचा. वहां पीछे से दोनों सेल्समैन आ गए. उन्होंने युवक के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी. इसके बाद उसे मारने लगे. युवक के दोस्त ने घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. कर्मचारियों ने लाठी डंडों से युवक की पिटाई कर दी. मामले का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
.Tags: Bulandshahr news, UP news, Viral newsFIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 16:40 IST



Source link

You Missed

बारादरी
Uttar PradeshNov 10, 2025

गोंडा की ऐतिहासिक बारादरी! नवाबी दौर की निशानी, जो आज भी बयां करती है वैभवशाली इतिहास की कहानी

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में स्थित बारादरी भवन एक ऐतिहासिक धरोहर है, जो नवाबी दौर की झलक…

Namaz at Bengaluru Airport Sparks Political Row
Top StoriesNov 10, 2025

बेंगलुरु हवाई अड्डे पर नमाज का मामला राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है

बेंगलुरु: एक वायरल वीडियो जिसमें केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 में एक समूह के मुसलमानों को ‘नमाज’…

Scroll to Top