Uttar Pradesh

When the police was lathicharged on Ram devotees, Ram Sharan used to say Jai Shri Ram – News18 हिंदी



संजय यादव/बाराबंकी: अयोध्या में जिस समय राम भक्तों पर फायरिंग हो रही थी ठीक उसी समय बाराबंकी के कार सेवकों पर पुलिस लाठियां भांज रही थी. इस दौरान रामशरण को काफी चोटें आई और आंदोलन के दौरान इनको जेल में डाल दिया गया. जेल से निकलने के बाद भी इनका मन इस तरह राम नाम में रम गया कि यह संत हो गए.

रामशरण दास ने बताया की मुलायम सिंह यादव ने कहा था यहां कोई परिंदा पर भी नहीं मार सकता. उस समय हम लोग हर लाठी पर जय श्री राम का उद्घोष करते थे. विवादित ढांचे का विध्वंस करने में हम भी शामिल थे. बिना इलाज के हम लोगों ने राम नाम जप कर अपना दर्द बांटा. यही नहीं राम प्रसाद गुप्ता के स्थान पर उनका नया नामकरण रामशरण दास हो गया.

रामभक्तों पर पुलिस बरसा रही थी लाठियां

बाराबंकी शहर के बंकी में स्थित हनुमान मंदिर में रह रहे कारसेवक रामशरण दास ने बताया कि हमने राम मंदिर से जुड़े हर आंदोलन और धर्म संसद में हिस्सा लिया और आंदोलन के दौरान पुलिस की लाठियों की मार से उनकी पीठ पर गहरी चोट आई. जिसका दर्द उन्हें अभी तक है. लाठियों की मार के चलते उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई थी, जिसके चलते आज भी वह चलने-फिरने में लाचार हैं और उनके हाथ-पैर टेढ़े हो गये हैं. उन्होंने बताया कि बड़ेल के पास गोविंद दास के दोनों पांव और हाथ लाठियों की मार से टूट गए थे. उसी आंदोलन में हमारे साथी रहे राम अचल गुप्ता आज इस दुनिया में नहीं हैं. उनके अस्थियों के कलश को लेकर हम पूरे जनपद में घूमे थे.

हर लाठी पर जय श्री राम का उद्घोष

रामशरण ने बताया कि 1992 में हम अयोध्या में गुम्बद की पास वाली बाउंड्री पर थे. लोग कटीली तारों को फांदकर अंदर जा रहे थे. करीब पांच हजार लोगों ने विवादित ढांचे का विध्वंस कर दिया. उस दौरान भी कई लोगों की मौत हुई थी और उनके साथी ईश्वरी दिन के पुत्र के हाथ की हड्डी टूट गई थी. लेकिन फिर भी पुलिस ने किसी को भी चिकित्सालय ले जाने के बजाय जिला कारागार भेज दिया. कारागार में नारेबाजी और बाहर भीड़ बढ़ती देखकर तत्कालीन पुलिस-प्रशासन सुल्तानपुर जिला कारागार सभी को भेज दिया. वहां पहले से ही कार सेवक बंद थे. ऐसे में वहां भी जय श्री राम के नारे लगे तो पुलिस और जेल कर्मियों ने मिलकर लाठियां भांजीं. हम लोग हर लाठी पर जय श्री राम का उद्घोष करते थे. बिना इलाज के हम लोगों ने दर्द राम नाम जप कर बांटा.

अब सपना सच हो गया है

रामशरण दास ने बताया कि 27 दिनों के बाद सुल्तानपुर जेल से उन सभी को सीधे बाराबंकी ना भेज कर गोंडा के रास्ते लाकर छाया चौराहे पर छोड़ दिया गया. अब भव्य राम मंदिर बन गया है. उनका सपना सच हो गया है क्योंकि हमारे साथ के तमाम कारसेवक रामजी को प्यारे हो चुके हैं. उनका कहना है कि अब अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे, तभी उनके मन को चैन मिलेगा.
.Tags: Ayodhya ram mandir, Barabanki News, Local18FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 12:35 IST



Source link

You Missed

ऋतिका संग WC फाइनल देखने पहुंचे रोहित, स्‍क्रीन पर दिखते ही गूंजा स्‍टेडियम
Uttar PradeshNov 2, 2025

प्रदूषण पर ‘जीरो टॉलरेंस’, जाजमऊ की 20 टैनरियों पर PCB का शिकंजा, 9 से वसूला गया लाखों का जुर्माना

कानपुर न्यूज़: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जाजमऊ की 20 टैनरियों पर शिकंजा कस दिया है. क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी…

Any act of violence will not be tolerated during ensuing Bihar polls: CEC
Top StoriesNov 2, 2025

बिहार चुनावों के दौरान किसी भी प्रकार के हिंसा का कोई भी कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: सीईसी

लखनऊ: मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ग्यानेश कुमार ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान होने वाले किसी…

Trump administration pressures Lebanon to disarm Hezbollah by 2025
WorldnewsNov 2, 2025

ट्रंप प्रशासन ने लेबनान को 2025 तक हिजबुल्लाह को हथियार से वंचित करने के लिए दबाव डाला

अमेरिकी प्रशासन ने लेबनान सरकार पर दबाव डाला है कि वह ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह को हथियारों…

Scroll to Top