Sports

MS Dhoni Dinesh Karthik Harbhajan Singh Suresh Raina Can play Last season of IPL 2022 they have in bad form |IPL 2022 में आखिरी बार नजर आएंगे ये धुरंधर खिलाड़ी! काफी दिनों से नहीं दिखा पाए कमाल



नई दिल्ली: आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है. ऐसे में इस लीग के फैंस पूरी दुनिया में मौजूद हैं. आईपीएल रिटेंशन में फ्रेंचाइजियों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. कुछ ऐसे प्लेयर्स ऐसे भी है. जो आईपीएल 2022 के सीजन में आखिरी बार हमें खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में. 
1. महेंद्र सिंह धोनी 
भारत के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल की शुरुआत से सीएसके (CSK) की टीम से जुड़े हुए है. उनकी कप्तानी में ही सीएसके की टीम ने चार बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया था. धोनी पिछले कुछ समय से अपने रंग में नजर नहीं आए थे. आईपीएल 2021 के 16 मैचों में धोनी ने 114 रन ही बना सके. जबकि आईपीएल 2020 में धोनी के बल्ले से 12 पारियों में केवल 200 रन ही निकले. धोनी बहुत ही बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन हर प्लेयर कभी न कभी मैदान छोड़कर जाता ही है. धोनी खुद भी कह चुके हैं कि वह अपना आखिरी आईपीएल मैच चेन्नई में ही खेलेंगे. धोनी की उम्र उन पर हावी हो रही उनका बल्ला रन बनाने के लिए तरस रहा है. ऐसे में IPL 2022 उनका आखिरी सीजन हो सकता है. 
2. दिनेश कार्तिक 
कभी टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अब खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. आईपीएल 2021 में केकेआर (KKR) की तरफ से खेलते हुए दिनेश ने 17 मैचों में 223 रन बनाए हैं. वह पूरे सीजन रन बनाने के लिए तरसते रहे. कार्तिक ने केकेआर की कप्तानी बीच में ही छोड़ दी थी ताकि अपने खेल पर फोकस कर सकें, लेकिन उसका नतीजा कुछ भी नहीं निकला. कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है, लेकिन अब वो 36 साल के हो गए है. इस उम्र में काफी क्रिकेटर्स रिटायरमेंट ले लेते हैं. ऐसे में आईपीएल 2021 दिनेश का आखिरी सीजन हो सकता है. 
3. हरभजन सिंह 
पूरी दुनिया में टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं. आईपीएल (IPL) में भी हरभजन ने अपनी गेंदबाजी से सभी को अपनी दीवाना बना लिया था. IPL के 163 मैचों में हरभजन ने 150 विकेट चटकाए हैं. पिछले कुछ सालों में हरभजन अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उनकी गेंदों पर बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं. आईपीएल 2021 में हरभजन को केकेआर की तरफ से 3 मैच ही खेलने का मौका मिला था. इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. ऐसे में हरभजन शायद ही IPL 2022 के बाद खेलते हुए दिखाई दें. 
4. सुरेश रैना 
मिस्टर आईपीएल के नाम से फेमस सुरेश रैना (Suresh Raina) शुरुआत से सीएसके की टीम का हिस्सा रहे हैं. आईपीएल 2021 में रैना बिल्कुल भी अपनी लय में नजर नहीं आए. उनका बल्ला खामोश ही रहा. रैना ने आईपीएल 2021 के 12 मैचों में केवल 160 रन ही बनाए हैं. गुजरे सीजन के फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी थी. उनकी उम्र का असर उन पर दिखने लगा है. अब फिल्डिंग में भी रैना फुर्ती नहीं दिखा पाते हैं. सीएसके की टीम ने उन्हें इस साल रिटेन नहीं किया है. ऐसे में रैना 2022 के बाद आईपीएल से रिटायरमेंट ले सकते हैं. 



Source link

You Missed

Multi-state fake drug racket busted in Uttarakhand, 12 including mastermind arrested
Top StoriesSep 6, 2025

उत्तराखंड में 12 लोगों सहित मास्टरमाइंड के साथ मिलकर काम करने वाले फर्जी दवा कारोबार का पर्दाफाश, 12 लोग गिरफ्तार

जून 1 को एसटीएफ ने संतोष कुमार को गिरफ्तार किया, जिन्हें प्रसिद्ध दवा कंपनियों के वास्तविक पैकेजिंग, बाहरी…

362 Short Service Commission officers join Indian Army after passing-out parades at OTA in Chennai, Gaya
Top StoriesSep 6, 2025

चेन्नई और गया में ओटीए में पास आउट पैरेड के बाद भारतीय सेना में शामिल हुए 362 शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी।

ओटीए चेन्नई में पासिंग आउट पेरेड का समीक्षण एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह, चीफ ऑफ एयर स्टाफ…

Scroll to Top