Uttar Pradesh

UP News: गुजरात के बाद यूपी के इस जिले में श्रीराम शोभा यात्रा पर जमकर चले ईंट-पत्थर, कई घायल



हाइलाइट्सकुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र में श्री राम शोभा यात्रा के दौरान जमकर पत्थरबाजी हुईशोभा यात्रा के दौरान अपल्पसंख्यकों पर पत्थरबाजी करने का आरोपकुशीनगर. अयोध्या धाम में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां देश में खुशियां मनाई जा रही थी तो दूसरी तरफ कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र में श्री राम शोभा यात्रा के दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार बरवा बाजार के बाजार टोला में प्रभु राम की शोभा यात्रा के दौरान अपल्पसंख्यकों पर पत्थरबाजी करने का आरोप लगा है. अब पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी है.

कसया थाने के ग्राम बरवा बाजार के बाजार टोला के कुछ युवक शोभा यात्रा को लेकर गाजे-बाजे के साथ बड़का टोला जा रहे थे. इसी दौरान भेडिहार टोला में दूसरे सम्प्रदाय के कुछ युवकों ने विरोध करते हुए पटाखों को फोड़ने से रोक दिया. इस बात पर दोनों पक्षो में कहासुनी हो गई. जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया. विवाद इतना बढ़ा कि अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक युवक घायल हो गये व कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी.

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कसया पुलिस ने मामले को शांत कराया और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर प्राथमिक उपचार करवाया व इस घटना में शामिल कुछ लोगों को पुछताछ के लिए थाने भी लेकर गई. इस मामलें में एएसपी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि जुलुस के दौरान पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में कुछ कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद पुलिस पहुंच गई स्थिति शांतिपूर्ण है और मौके पर पुलिस को तैनात किया गया है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है और अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

.Tags: Kushinagar news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 08:40 IST



Source link

You Missed

Man stabbed to death by unidentified assailants on busy Pune road
Top StoriesNov 4, 2025

पुणे के एक व्यस्त सड़क पर अज्ञात हमलावरों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे के एक व्यस्त सड़क पर एक व्यक्ति को मंगलवार के दोपहर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा…

Does Jim Curtis Have Children? All About Jennifer Aniston's Boyfriend's Family
HollywoodNov 4, 2025

जिम कुर्टिस के बच्चे हैं क्या? जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी का परिवार – हॉलीवुड लाइफ

जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी जिम कुर्टिस के बारे में जानकारी जेनिफर एनिस्टन अपने प्रेमी जिम कुर्टिस के साथ…

Scroll to Top