Sports

who is indian origin new zealand young cricketer snehith reddy follows star batter shubman gill | Snehith Reddy: कौन है न्यूजीलैंड का युवा ‘शुभमन’, U-19 वर्ल्ड कप में मचा रहा तहलका; भारत से कनेक्शन



Snehith Reddy, U-19 World Cup 2024: अंडर-19 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने जीत के साथ शुरुआत की है. नेपाल के खिलाफ हुए इस पहले मैच में युवा कीवी बल्लेबाज स्नेहित रेड्डी (Snehith Reddy) ने कमाल ही कर दिया. उनके दम पर पर न्यूजीलैंड को इस मैच में जीत मिली. 17 साल के इस बल्लेबाज ने 125 गेंदों में 147 रन की शानदार पारी खेलकर गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. उनकी इस पारी में 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. अब स्नेहित (Snehith Reddy) ने खुलासा किया है कि वह भारतीय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को फॉलो करते हैं और उनके शॉट्स की नकल करने की कोशिश करते हैं.
न्यूजीलैंड का युवा ‘शुभमन’ स्नेहित रेड्डी (Snehith Reddy) मात्र 17 साल के हैं और उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया. स्नेहित ने जो शॉट्स लगाए, उन्हें देखकर शुभमन की याद आ गई. इतना ही नहीं, शतक पूरा करने के बाद उनका जो सेलिब्रेशन स्टाइल था वो भी बिल्कुल गिल जैसा ही था. स्नेहित ने अब खुलासा किया है कि वह भारत के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन (Shubman Gill) को कॉपी करने की कोशिश करते हैं और उनकी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित भी हैं. ICC की तरफ से पोस्ट किए गए वीडियो में आप उनके खेलने का अंदाज देख सकते हैं.
गिल को खेलते देखना पसंद  
स्नेहित (Snehith Reddy) ने बफेलो पार्क में शतक पूरा करने के बाद गिल (Shubman Gill) के अंदाज में हेलमेट उतारा और दर्शकों की तरफ बल्ला हवा में लहराने के बाद झुक कर उनका अभिवादन किया. उन्होंने ICC द्वारा अपलोड एक वीडियो में कहा, ‘वह (शुभमन) मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिस तरह से उनका बल्ला गेंद से संपर्क में आता है, वह मुझे बहुत पसंद है. उनकी टाइमिंग कमाल है और मैंने अपनी बल्लेबाजी में उनकी नकल करने की कोशिश की है.’
भारत से है कनेक्शन
बता दें की स्नेहित (Snehith Reddy) भारतीय मूल के हैं. उनका जन्म आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था. वो जब एक साल के थे तब उनके माता-पिता न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए. इसके बाद स्नेहित की पढ़ाई-लिखाई और बड़ा होना सब वहीं पर हुआ. 17 वर्षीय स्नेहित ने मैच खत्म होने के बाद कहा, ‘ऑस्कर जैक्सन के साथ साझेदारी बहुत अच्छी थी. हम परिस्थितियों का आंकलन करना और खुद को मौका देना चाह रहे थे. 90 रन पर पहुंचने के बाद में थोड़ा नर्वस जरूर था, लेकिन शतक पूरा करने के बाद सब अच्छा रहा.’ बता दें कि स्नेहित और जैक्सन के बीच चौथे विकेट के लिए 157 रन की बड़ी पार्टनरशिप हुई थी. स्नेहित को उनके मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.



Source link

You Missed

Pregnant woman carried 5 km in cloth sling to hospital due to lack of roads in Gujarat dies
Top StoriesSep 16, 2025

गुजरात में सड़कों की कमी के कारण गर्भवती महिला को कपड़े के झोले में 5 किमी तक ले जाया गया, अस्पताल पहुंचने के बाद हुई मौत

अवाम का सच ने एक और दुखद घटना की रिपोर्ट की है, जो अकेली घटना नहीं है। लगभग…

Michigan healthcare worker placed on leave over Charlie Kirk comments
HealthSep 16, 2025

मिशिगन के स्वास्थ्य सेवा कर्मी को चार्ली किर्क के बयानों के कारण छुट्टी पर रखा गया है।

न्यूयॉर्क, 14 सितंबर – एक हेल्थकेयर वर्कर डेट्रॉइट, मिशिगन में हेनरी फोर्ड हेल्थ में काम करता है, को…

Scroll to Top