Sports

Virat Kohli MS Dhoni Rohit Sharma did not attend ramlala pran pratishtha ceremony in Ayodhya video viral | निमंत्रण तो मिला लेकिन अयोध्या नहीं पहुंचे विराट और धोनी, VIDEO की क्या है सच्चाई?



Virat Kohli in Ayodhya : 22 जनवरी की तारीख ऐतिहासिक बन गई, जब सोमवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्रीराम का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनकी वाइफ नीता अंबानी, बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन समेत कई दिग्गज हस्तियों ने हिस्सा लिया. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले समेत खेल जगत से कई दिग्गज स्पिनर अयोध्या पहुंचे. इस बीच एक वीडियो के जरिए दावा किया गया कि टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी अयोध्या पहुंचे लेकिन इसकी सच्चाई अलग है.  
कई दिग्गज हस्तियों ने लिया हिस्साअयोध्या में भगवान राम मंदिर का उद्घाटन हुआ, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा संपन्न की. अयोध्या में भव्य कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन से लेकर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और सुपरस्टार रजनीकांत समेत देशभर से कई बड़ी हस्तियों ने भाग लिया. क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी इस ऐतिहासिक पल का गवाह बने.
विराट और धोनी पहुंचे अयोध्या?
टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी वाइफ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को भी इस कार्यक्रम का आधिकारिक निमंत्रण मिला था. भारत को अपनी कप्तानी में 2 वर्ल्ड कप दिलाने वाले दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को भी रांची में न्योता मिला लेकिन इनमें से कोई भी अयोध्या नहीं पहुंचा. महान सचिन तेंदुलकर, महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज, दिग्गज शटलर साइना नेहवाल, पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा कार्यक्रम का हिस्सा बने.
Virat Kohli’s convoy in Ayodhya @imVkohli #RamMandirPranPrathistha #ViratGang pic.twitter.com/li9z6oq4Qa
— ViratGan) January 21, 2024
वीडियो की क्या है सच्चाई?
इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बारे में कहा गया कि ये विराट कोहली का अयोध्या में पहुंचने वाले काफिला है. हालांकि विराट की कोई भी तस्वीर बाद में नजर नहीं आई. बाद में क्रिकवज की रिपोर्ट में कहा गया कि रोहित इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मुंबई में प्रैक्टिस कर रहे थे. इतना ही नहीं, कोहली समेत बाकी टीम पहले से ही हैदराबाद में है और हैदराबाद स्टेडियम में प्रैक्टिस में जुटी है. इस समारोह में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए लेकिन उनकी अनुपस्थिति का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
This is what happened to duplicate Virat Kohli in Ayodhya. pic.twitter.com/LdHJhQzKqX
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) January 22, 2024
विराट के हमशक्ल के साथ क्लिक कराई तस्वीरें
बाद में एक और वीडियो सामने आया जिसमें विराट कोहली के हमशक्ल के साथ अयोध्या में रोड पर सेल्फी और फोटो क्लिक कराते लोग देखे गए. वीडियो के साथ लिखा था कि अगर विराट कोहली अयोध्या पहुंचते तो फैंस का आलम कुछ और ही होता. बता दें कि विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन निजी कारणों का हवाला देते हुए वह इन दोनों मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.




Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

मेरठ की सबसे सुरक्षित टॉप 5 कॉलोनियां, अधिकारी और नेता की बनी पहली पसंद, जानें वजह और खासियत

मेरठ की टॉप 5 सुरक्षित कॉलोनियां, अधिकारी और नेताओं की पहली पसंद वर्तमान समय में हर व्यक्ति सुरक्षित…

Former PM Indira Gandhi 'grossly' misused Article 356, says Rajasthan Governor
Top StoriesSep 16, 2025

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 356 के अनुच्छेद का ‘बहुत ही’ दुरुपयोग किया: राजस्थान के राज्यपाल

उत्तर प्रदेश से एक घटना का उल्लेख करते हुए, जिसमें मौलाना आजाद को रामपुर विधानसभा क्षेत्र से हार…

Scroll to Top