Uttar Pradesh

UP News: निर्माणधीन मकान के सेफ्टी टैंक में मिला महिला का नग्न शव, गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका



हाइलाइट्सएक निर्माणाधीन मकान में महिला की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गईहत्यारे महिला के शव को सेफ्टी टैंक में फेंक कर फरार हो गएफतेहपुर. यूपी के फतेहपुर जिले में बांदा-टांडा हाईवे पर एक निर्माणाधीन मकान में महिला की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई. हत्यारे महिला के शव को सेफ्टी टैंक में फेंक कर फरार हो गए. नग्न हालत में शव मिलने से गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं महिला के शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस अफसरों ने फील्ड यूनिट टीम के साथ घटनास्थल की जांच की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करने में जुट गई है. घटना ललौली थाना क्षेत्र के दसवां मील के पास की है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राधानगर मोहल्ले के राकेश गुप्ता का ललौली के बस्तापुर गांव में निर्माणाधीन मकान है. मकान का काम करीब छह माह से बंद है. भूतल और पहली मंजिल पर हाल बना है. मकान के आगे सेफ्टी टैंक बना हैं. शनिवार की सुबह गांव के बच्चे खेलने पहुंचे. बच्चों ने एक सेफ्टी टैंक में शव देखकर गांव में खबर दी. जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस, एसओजी और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची. फील्ड यूनिट की टीम ने जांच के बाद टैंक से महिला के नग्न शव को बाहर निकाला. ईंट से महिला के चेहरा कूचकर हत्या करना प्रतीत हुआ. हाल से दो खून की सनी ईंट मिली है. महिला के हाथ भी टूटे हुए थे. पॉलीथीन में छह समोसा, एक समोसे का आधा टुकड़ा, साड़ी, उखड़े बाल और टैंक के बाहर टूटी चूड़ियां भी मिली. भूतल पर एक कंबल बिछा था. मृतका के दाहिने हाथ व गले में काली रंग की ताबीज, दोनों पैर में तोड़िया, पैरों की उंगलियों में एक-एक बिछिया, आसमानी छीटदार ब्लाउज मिला है.

एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि ललौली थाना क्षेत्र के आबू मोहम्मदपुर गांव में राकेश गुप्ता के अर्द्धनिर्मित घर के सामने सीवर टैंक से एक 25 साल की युवती का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. फील्ड यूनिट की मदद से घटना स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है. पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है. मौके पर सर्विलांस एसओजी टीम को घटना के अनावरण हेतु व घटना की जानकारी प्राप्त करने हेतु लगाया गया है.
.Tags: Fatehpur News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 08:20 IST



Source link

You Missed

Bihar police on high alert following Delhi car blast ahead of Assembly elections
Top StoriesNov 10, 2025

बिहार पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में कार विस्फोट के बाद उच्च स्तर पर अलर्ट पर है।

भारत-नेपाल सीमा के साथ लगती विधानसभा क्षेत्रों में सीमा जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है, और नेपाल…

दिल्ली विस्फोट, भोपाल में हाई अलर्ट, क्‍या ISIS आतंकी अदनान से जुड़ रहे तार?
Uttar PradeshNov 10, 2025

शकीना को बेघर होना पड़ा, 8 साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिला था घर, लेकिन अब उसे सील कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक अजीब विडंबना सामने आई है. केंद्र सरकार की गरीबों को घर देने…

Scroll to Top