IND vs ENG, Test Series 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से हैदराबाद में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है. इससे पहले पूर्व भारतीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि वह यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि मेहमान टीम अपने आक्रामक दृष्टिकोण (बैज़बॉल) पर कायम रहती है या नहीं. बता दें कि 2012 में इंग्लैंड से 2-1 से हारने के बाद से भारत घरेलू मैदान पर लगातार 16 टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हुआ है. साथ ही भारत के पूर्व लेग स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने कहा है कि इंग्लैंड का आक्रामक अंदाज भारतीय गेंदबाजों के आगे फेल साबित हो सकता है.
जहीर खान ने दिया बयान
जहीर ने टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले कहा, ‘इन दिनों आप अक्सर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होते नहीं देखते हैं. ‘बैज़बॉल’ फोकस में रहेगा और हम देखेंगे कि क्या इंग्लैंड का दृष्टिकोण वैसा ही रहेगा. हम जिस तरह की पिचों पर खेलेंगे, वह भी निश्चित रूप से चर्चा का एक अन्य मुद्दा होगी, लेकिन दोनों टीमें अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए उत्सुक होंगी.’
प्रज्ञान ओझा ने किया अलर्ट
भारत के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा का मानना है कि बैज़बॉल भारत में काम नहीं कर सकता, क्योंकि भारतीय स्पिन लाइन-अप के खिलाफ इसे लागू करना कठिन है. उन्होंने कहा, ‘बैज़बॉल में निडर क्रिकेट खेलना शामिल है. इंग्लैंड इस रणनीति का उपयोग करके मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने की कोशिश करता है. भारत में बैज़बॉल तरीके से खेलना मुश्किल होगा, क्योंकि भारतीय स्पिनर या उस मामले में जसप्रीत बुमराह और अन्य तेज गेंदबाजों को खेलना आसान नहीं होगा.’
इंग्लैंड को तैयार करना होगा बैकअप
इंग्लैंड ने 2022 में पाकिस्तान की जमीन पर 3-0 से जीत हासिल की थी, लेकिन ओझा का मानना है कि अगर बैज़बॉल का रुख उल्टा पड़ता है तो बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम के पास बैकअप योजनाएं तैयार हों. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड ने जो रणनीति अपनाई है उससे वह बहुत आश्वस्त होगा, लेकिन उन्हें एक बैकअप योजना की जरूरत है, क्योंकि हालात वैसे नहीं होंगे जैसे पाकिस्तान में थे. वहां विकेट थोड़े बेहतर थे और बल्लेबाजों के अनुकूल थे.’ प्रज्ञान का मानना है कि पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड खिलाड़ियों के प्रदर्शन से आगे की सीरीज का अंदाजा लगाया जा सकेगा. उन्होंने कहा, ‘यहां(भारत) परिस्थितियां स्पिनरों के अनुकूल होंगी. इसलिए वे इससे कैसे निपटते हैं यह बहुत महत्वपूर्ण होगा. पहले टेस्ट में उनका प्रदर्शन सीरीज की दिशा तय करेगा.’
(एजेंसी इनपुट के साथ)
Punjab bans sale of meat, tobacco, alcohol in ‘holy cities’
CHANDIGARH: The Punjab government said that the sale of meat, tobacco, alcohol, and other intoxicants is now prohibited…

