PAK vs NZ, 4th T20 Match Highlights: न्यूजीलैंड ने चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है. एक मैच और जीतने ही मेजबान टीम पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर देगी. क्राइस्टचर्च में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की नाबाद 90 रन की पारी के दम पर 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए. टारगेट के पीछा करते हुए कीवी टीम के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 70) और डेरिल मिचेल (नाबाद 72) की पारियों से 19वें ओवर में आसानी से जीत दर्ज कर ली.
मोहम्मद रिजवान की पारी बेकार पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम अयूब (1 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए. इसके बाद बाबर आजम (19 रन) और फखर जमान (9) भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. हालांकि, मोहम्मद रिजवान ने एक छोर संभाले रखा. रिजवान ने निर्धारित 20 ओवर तक बल्लेबाजी की और नाबाद 90 रन बनाए. रिजवान की इस पारी में 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान को लगातार झटके लगते रहे. फखर जमान (9 रन), साहिबजादा फरहान (1 रन) और इफ्तिखार अहमद (10 रन) भी सस्ते में आउट हुए. रिजवान का साथ मोहमद नवाज ने दिया. उन्होंने अंत तक नाबाद रहते हुए 21 रन बनाए.
Who Is Daniel Diemer? About the ‘Percy Jackson’ Star Who Plays Tyson – Hollywood Life
Image Credit: Disney Daniel Diemer has been on the rise in film and TV for years, but Percy…

