Uttar Pradesh

घर में पाल रखा है तोता तो जरूर लाएं ये 5 एक्‍सेसरीज, बंद पिंजरे में नहीं घुटेगा उसका दम, दिनभर रहेगा खुश



01 pet accessories for parrot cage: पेट एनिमल पालना न केवल घर के माहौल को पॉजिटिव बनाता है, बल्कि मूड को बेहतर रखने में भी काफी मदद कर सकता है. ऐसे में कई लोग घर पर तरह-तरह के पेट्स पालते हैं. कोई डॉग पालता है तो कोई कैट या पेट बर्ड घर पर रखते हैं. कई लोग पेट बर्ड इसलिए नहीं पाल पाते कि उन्‍हें बंद पिंजड़े में रखना अच्‍छा नहीं लगता. इन दिनों बाजार में तरह-तरह की ऐसी एक्‍सेसरीज मौजूद हैं, जो पेट बर्ड की लाइफ को आरामदायक और मजेदार बनाने में मदद कर सकती हैं. चलिए जानते हैं कुछ ऐसे मजेदार और अजीबो-गरीब प्रोडक्‍ट्स के बारे में, जिन्‍हें आप पालतू तोते के लिए खरीद सकते हैं. ये प्रोडक्‍ट आपको Amazon, Flipkart जैसी ऑनलाइन शॉपिंग स्‍टोर पर आसानी से मिल जाएंगे. Image: Canva



Source link

You Missed

Supreme Court tells Centre to consider jail term for stubble burning to curb menace
Top StoriesSep 18, 2025

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र को धुआं फूंकने के लिए जेल की सजा का विचार करने के लिए कहा ताकि यह समस्या नियंत्रित की जा सके

अदालत ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों में रिक्त पदों को भरने…

Scroll to Top