Uttar Pradesh

Bal kand to uttar kand Watch Complete Ramcharit Manas on Silk Saree – News18 हिंदी



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काशी में भी उत्सव का माहौल है. देवाधिदेव महादेव की नगरी में एक ऐसी अद्भुत साड़ी तैयार हुई है जिसमें रामचरित मानस के बाल कांड से लेकर उत्तर कांड तक के कई प्रसंगों को चित्रों के जरिए उकेरा गया है. इस साड़ी को तैयार करने में 3 महीने से अधिक का समय लगा है.

रामचरित मानस के प्रसंगों पर बनी इस साड़ी पर करीब 1800 चित्र के जरिए मानस के सभी 7 कांड के बारे में जानकारी दी गई है. यह अद्भुत साड़ी बाजार में बेचने के लिए नहीं बल्कि अयोध्या के राम मंदिर में प्रभु श्री राम और माता सीता को अपर्ण करने के लिए बनाई गई है. 22 जनवरी के बाद इसे श्री राम मंदिर जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को सौंपा जाएगा.

अनमोल है कीमतदुकानदार विकास ने बताया कि यह साड़ी साढ़े 6 मीटर लम्बी है और 12 कारीगरों ने मिलकर इसे तैयार किया है.अपने खूबियों के कारण प्योर सिल्क की बनी इस साड़ी की कीमत अनमोल बताई जा रही है.

50 रंगों का हुआ है प्रयोगविकास की माने तो 50 रंगों का प्रयोग कर मानस के प्रसंगों का चित्रण इस साड़ी पर किया गया है.इनमें उकेरे गए चित्रों को रामचरित मानस या फिर दूसरे धार्मिक किताबों से लिया गया है.

पवित्रता का रखा गया है ख्यालखास बात ये भी है कि इसे बनाते समय शुद्धता और पवित्रता का पूरा ख्याल रखा गया है.साड़ी पर काम से पहले कारीगर स्नान करके प्रभु श्री राम का पूजन करते थे और उसके बाद इसे बनाने में जुटते थे.
.Tags: Local18, Ram Mandir, RamayanFIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 11:21 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top