Health

Wrinkles solution how to make face fair gora hone ke upay gora hone ka tarika brmp | Wrinkles solution: इसलिए चेहरे पर जल्द आ जाती हैं झुर्रियां, हमेशा यंग दिखने के लिए लगाएं ये चीज, 10 साल कम लगेगी आपकी उम्र



Wrinkles solution: हर एक इंसान सुबह उठकर अपना चेहरा खिला हुआ देखना चाहता है, लेकिन अगर किसी का चेहरा कम उम्र में ही झूर्रियों वाला बन जाए तो शायद वो अपना चेहरा भी देखना न पसंद करे. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि एक उम्र के बाद चेहरे पर झुर्रियां आना सामान्‍य बात है, लेकिन कुछ लोगों के चेहरे पर उम्र से पहले ही फाइन लाइन नजर आने लगती हैं. यही नहीं, चेहरे पर झाइंयां पड़ने से उम्र तुलना में अधिक दिखने लगती हैं. 
चेहरे पर क्यों आती हैं झुर्रियांचेहरे पर झुर्रियां आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से एक है खराब लाइफ स्‍टाइल और उल्टा सीधा खान पान. जिसका असर त्‍वचा पर सबसे पहले नजर आता है, फिर वह चेहरे पर झाइयां हों या रिंकल्‍स इन्‍हें हटाना आसान काम नहीं होता.  लगातार बढते तनाव का असर भी चेहरे की त्‍वचा पर पड़ती है. अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो आप कुछ घरेलू नुस्‍खों को अपनाकर इस परेशानी को दूर कर सकते हैं.
क्या होती हैं झुर्रियांझुर्रियों की शुरुआत सबसे पहले आपकी आंखों से शुरू होती है. ये आपके मुंह के दोनों ओर गर्दन के चारों ओर महीन सी रेखाएं बनती जाती हैं, जिसकी वजह से शरीर के अलग-अलग हिस्सों में आपकी स्किन ढीली पड़ती जाती है और देखते ही देखते ये हल्की और पतली रेखाएं बनती जाती हैं, जो आगे चलकर झुर्रियों में बदल जाती हैं. 
झुर्रियां दूर करने के लिए अपनाएं ये टिप्‍स (Follow these tips to remove wrinkles)
1. भरपूर नींद लेना बेहद जरूरी
हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि बेहतर स्किन के लिए गहरी नींद जरूरी है, क्योंकि सोने से आपकी पूरी बॉडी रिपेयर होती है और स्किन हील होती है. इसलिए रात के वक्त कम से कम 8 घंटे की नींद जरूर लें. सोने से तनाव का असर भी कम होता है और स्किन पर असमय झुर्रियां नहीं पड़तीं.
2.चेहरे को ड्राइनेस से दूर रखें
स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं चेहरे को झुर्रियों से बचाने के लिए उसे ड्राइनेस से बचाएं. इसके लिए आप फेस को दिन में कम से कम दो बार पानी से साफ जरूर करें. फिर मॉश्‍चराइज करें. उसे क्लीन करने के लिए माइल्ड क्लींजर का ही इस्तेमाल करें. जब भी धूप में निकलें तो 30 एसपीएफ से ज्यादा वाला सनस्क्रीन लगाएं और स्किन को धूप से बचाकर रखें.
3.खानपान पर विशेष ध्‍यान
स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए जितना हो सके अपनी डाइट में फलों और सब्जियों को शामिल करें, क्योंकि एक हेल्‍दी डाइट त्वचा को चमकदार बनाती है. आप भोजन में सलाद और दही को शामिल कर सकते हैं. सुबह नाश्ते में ड्राइफ्रूट्स खाएं और दिनभर भरपूर पानी पिएं. ऐसा करने से स्किन लंबे समय तक यंग रहेगी.
4.स्‍ट्रेस से बचना जरूरीये बात ज्यादातर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि टेंशन न सिर्फ हेल्थ बल्कि स्किन के लिए भी बेहद हानिकारक है. ऐसे में तनाव को जहां तक हो सके खुद से दूर करें. क्योंकि जब आप स्‍ट्रेस में होते हैं तो शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन ज्यादा बनने हैं जो कोलेजन को ब्रेक करता है. कोलेजन आपकी त्वचा को शाइनी और ग्‍लोइंग बनाने में अहम भूमिका निभाता है.
ये भी पढ़ें; Belly Fat: पतली कमर चाहिए तो इस चीज के साथ करें मेथी का सेवन, कुछ ही दिनों में गायब हो जाएगी पेट की चर्बी और लटकती हुई तोंद
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Revanth Orders CBI Probe into Kaleshwaram Project
Top StoriesSep 1, 2025

कलेश्वरम प्रोजेक्ट में जांच के लिए आरबीएन की ओर से सीबीआई जांच का आदेश

हैदराबाद: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने बीआरएस कार्यकाल के दौरान कलेश्वरम परियोजना के डिज़ाइन और निर्माण में अनियमितताओं…

comscore_image
Uttar PradeshSep 1, 2025

अपराजिता के पौधे की देखभाल करने के लिए इस ट्रिक का पालन करें, फूलों से भर जाएगा पौधा, ग्रोथ भी कई गुना बढ़ जाएगी

अपराजिता पौधे की देखभाल: अगर आपके पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो चिंता की कोई बात…

Modi Shares Bilateral Relations Vision With Xi's Confidant Cai
Top StoriesSep 1, 2025

मोदी ने शी के विश्वस्त व्यक्ति के साथ द्विपक्षीय संबंधों की दृष्टि साझा की

नई दिल्ली: सिनो-भारतीय संबंधों में ताजा बदलाव को दर्शाते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के…

Scroll to Top