Prannoy H S in Quarter Final, India Open 2024: वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणय (Prannoy H S) ने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए हमवतन भारतीय प्रियांशु राजावत को हराया. इसके साथ ही प्रणय ने इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. वहीं, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की वर्ल्ड रैंकिंग 2 जोड़ी भी आसान जीत के साथ अंतिम आठ में प्रवेश करने में सफल रही.
चीनी प्लेयर से होगी क्वार्टर फाइनल में भिड़ंतदुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए दुनिया के 30वें नंबर के खिलाड़ी प्रियांशु को दूसरे दौर के मुकाबले में एक घंटा और 16 मिनट में 20-22, 21-14, 21-14 से हराया. क्वार्टर फाइनल में प्रणय की भिड़ंत चीनी ताइपे के वैंग जू वेई और उनके हमवतन सू ली यैंग के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगी.
प्रियांशू ने दी कड़ी टक्कर
प्रियांशु ने इस स्तर पर अनुभव की कमी के बावजूद प्रणय को कड़ी टक्कर दी. उनके ड्रॉप शॉट काफी सटीक और स्मैश काफी दमदार थे. प्रणय भी शुरुआत में लय में नजर नहीं आए, लेकिन पहला गेम गंवाने के बाद प्रियांशु की गलतियों की बदौलत वापसी करने में सफल रहे. प्रणय ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत करते हुए 6-3 की बढ़त बनाई. लक्ष्य सेन के खिलाफ पिछले मुकाबले में शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाने वाले प्रियांशु थोड़ा डिफेंसिव होकर खेले. हालांकि, उन्होंने वापसी करते हुए कुछ अच्छे स्मैश लगाकर 7-7 के स्कोर पर बराबरी हासिल कर ली. प्रणय ने इस बीच कुछ गलतियां भी की, लेकिन ब्रेक तक 11-10 की मामूली बढ़त बनाने में सफल रहे. ब्रेक के बाद प्रणय ने स्कोर 13-10 किया, लेकिन प्रियांशु ने उन्हें बड़ी बढ़त नहीं बनाने दी. उन्होंने लगातार दो अच्छे ड्रॉप शॉट के साथ स्कोर 16-17 किया और फिर प्रणय ने जब लगातार दो शॉट बाहर मारे तो 19-18 की बढ़त बना ली. प्रियांशु ने क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ दो ब्रेक प्वाइंट हासिल किए, लेकिन प्रणय ने लगातार दो अंक के साथ स्कोर 20-20 कर दिया. प्रियांशु ने प्रणय के दाईं तरफ ड्रॉप शॉट के साथ एक और गेम प्वाइंट हासिल किया. इसके बाद विरोधी के शरीर की तरफ दमदार स्मैश के साथ पहला गेम 22-20 से जीत लिया.
दूसरे सेट में की वापसी
प्रणय ने दूसरे गेम में शानदार शुरुआत करते हुए प्रियांशु को कोर्ट में हर तरफ दौड़ाया और 7-0 की बढ़त बनाई. इस दौरान प्रियांशु का दायां टखना मुड़ गया, जिसका उनके खेल पर भी असर दिखा. प्रियांशु ने लगातार दो शॉट बाहर मारकर ब्रेक तक प्रणय को 11-5 की बढ़त बनाने का मौका किया. प्रियांशु ने वापसी करते हुए लगातार तीन अंक के साथ स्कोर 10-12 किया. प्रणय ने 15-13 के स्कोर पर लगातार पांच अंक के साथ सात गेम प्वाइंट हासिल किए और फिर स्कोर 1-1 कर दिया. तीसरे और निर्णायक गेम में प्रियांशु शुरुआत से ही हताश नजर आए. उन्होंने लगातार आसान अंक गंवाए, जिससे प्रणय ने 10-1 की मजबूत बढ़त बनाई. इसके बाद उन्हें गेम और मैच जीतने में अधिक परेशानी नहीं हुई. हालांकि, इस दौरान प्रणय के आए हाथ की अंगुली में चोट भी लगी.
सात्विक-चिराग ने चीनी जोड़ी को दी मात
एशियाई खेलों की चैंपियन सात्विक और चिराग की वर्ल्ड रैंकिंग-2 नंबर की जोड़ी ने ल्यु चिंग याओ और यैंग पो हान की चीनी ताइपे की जोड़ी के खिलाफ सीधे सेट्स में 21-14, 21-15 से जीत दर्ज की. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए सात्विक और चिराग की भिड़ंत डेनमार्क की वर्ल्ड रैंकिंग 5 नंबर की जोड़ी किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रासमुसेन से होगी, जिन्होंने चेन बो चैंग और ल्यु यी की चीन की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 13-21, 22-20, 21-11 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.
सात्विक-चिराग ने बनाया दबदबा
सात्विक और चिराग ने चीनी ताइपे की जोड़ी के खिलाफ पूरे मैच के दौरान दबदबा बनाए रखा. भारतीय जोड़ी ने पहले गेम में ब्रेक तक 11-8 की बढ़त बनाई और फिर 16-13 के स्कोर पर लगातार चार अंक के साथ सात गेम प्वाइंट हासिल किए. चीनी ताइपे की जोड़ी ने एक अंक बचाया, लेकिन सात्विक और चिराग ने अगले अंक पर गेम जीत लिया. दूसरे गेम में भी भारतीय जोड़ी ने अधिकांश समय बढ़त बनाए रखी और फिर आसानी से गेम और मैच जीत लिया.
(एजेंसी इनपुट के साथ)

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…