Sri Lanka won T20 Series against Zimbabwe: श्रीलंका ने गुरुवार 18 जनवरी को खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे को 9 विकेट हरा दिया. इसके साथ ही श्रीलंका ने 3 मैचों की सीरीज पर 2-1 से जीत दर्ज कर ली. मैच में जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 82 रनों पर ढेर हो गई थी. जवाब में श्रीलंका ने 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
82 रन पर ढेर हुआ जिम्बाब्वे टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम को 1 रन के स्कोर पर टीम को क्रेग इर्विन (0) के रूप में पहला झटका लगा. उसके बाद ब्रायन बेनेट (25) ने टीम को कुछ सहारा दिया, लेकिन लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम 82 रन पर ढेर हो गई. श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. जवाब में मेजबान टीम को पथुम निसांका (नाबाद 39) और कुसल मेंडिस (33) की पारियों से 10.5 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली.
हसरंगा की शानदार गेंदबाजी
मैच में हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 3.80 की इकॉनमी से सिर्फ 15 रन खर्च किए और 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. यह उनका जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ टी-20 इंटनेशनल मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने टोनी मुनयोंगा (4 रन) को अपना शिकार बनाते हुए मैच का अपना पहला विकेट लिया. इसके बाद उन्होंने ल्यूक जोंग्वे (2 रन), वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा (3 रन) और रिचर्ड नगरवा (0) को एक के बाद एक पवेलियन भेजा. इससे मेहमान टीम सस्ते में सिमट गई.
2021 के बाद पहली सीरीज जीता श्रीलंका
यह श्रीलंका की टी-20 इंटरनेशनल मैचों में जुलाई 2021 के बाद पहली बाइलेट्रल सीरीज जीत है. 2021 में श्रीलंका ने भारतीय क्रिकेट टीम की मेजबानी करते हुए 2-1 से शिकस्त दी थी. इसके बाद से टीम ने कई सीरीज खेलीं लेकिन किसी में जीत नहीं मिली. श्रीलंका ने सितंबर 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेली. इसके बाद फरवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ उनके घर सीरीज खेली. जून 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेली. जनवरी 2023 में भारत के खिलाफ और अप्रैल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ विदेशी टी-20 बाइलेट्रल सीरीज खेली, लेकिन सभी में हार का सामना करना पड़ा.
India on alert as polio cases rise in Pak, Afghan
NEW DELHI: Despite being officially certified as polio-free in 2014, India remains at risk of polio reinfection due…

