Uttar Pradesh

झांसी में निकाली गई रामधुन यात्रा, 22000 लोगों ने लिया भाग, राममय हुआ शहर



शाश्वत सिंह/झांसी : अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में झांसी में बुंदेलखंड कांवड़ यात्रा समिति ने गुरुवार को रामधुन यात्रा का आयोजन किया. इस यात्रा में रामभक्त झांसी की सड़कों पर रामधुन गाते हुए नाचते-गाते यात्रा में शामिल हुए. यात्रा के दौरान अयोध्या में बने राम मंदिर का मॉडल रथ पर प्रदर्शित किया गया. हरियाणा के हिसार से मंगाए गए बड़े हनुमान जी यात्रा का मुख्य आकर्षण रहे.

यात्रा में सभी मंदिरों के महंत और पीठाधीश्वर आगे-आगे रहे और राम मंदिर मॉडल के समीप संत मंत्र उच्चारण के साथ चलते दिखाई दिए. भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी के दरबार की झांकी भी इस यात्रा में शामिल रही. बच्चे बाल हनुमान, सुग्रीव, अंगद के स्वरूप में मुगदर गदा लेकर शामिल हुए. यात्रा में इस्कॉन मंदिर की टोली भी शामिल हुई.

महाकाली मंदिर से शुरू हुई यात्रायह यात्रा बाहर लक्ष्मी गेट स्थित महाकाली मंदिर से शुरू होकर मुरली मनोहर मंदिर, बड़ा बाजार, मानिक चौक, सराफा बाजार, गंदीगर टपरा, कोतवाली, पंचकुइयां, खंडेराव गेट, आशिक चौराहा से होकर श्री राम जानकी मंदिर पर संपन्न हुई. यात्रा में मेयर बिहारी लाल आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, विधायक राजीव सिंह पारीछा, यात्रा संयोजक संजीव श्रृंगीऋषि सहित अन्य जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए. इस यात्रा में 22 हजार महिलाओं समेत बड़ी संख्या में शहर के लोगों ने हिस्सा लिया.

3 किमी की यात्रा में शामिल हुए 22000 लोगयात्रा में शामिल बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने कहा कि भगवान राम अयोध्या में 22 जनवरी को अयोध्या में पधार रहे हैं. झांसी के हजारों लोग आज सड़कों पर उतर आए हैं और भगवान राम के प्रति अपनी भावना को व्यक्त कर रहे हैं. इस रामधुन यात्रा में काली मंदिर से लेकर रामजानकी मंदिर तक लगभग तीन किलोमीटर की यात्रा में 22000 लोग शामिल हुए हैं. सभी लोगों ने अपने-अपने तरीके से इस आयोजन में अपनी भागीदारी दिखाई है.
.Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 19:39 IST



Source link

You Missed

India cites Pakistan's 'history of illegal nuclear activity' after Trump's testing claim
Top StoriesNov 8, 2025

भारत ने पाकिस्तान की ‘अक्षरशः अवैध परमाणु गतिविधि की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि’ का उल्लेख किया है ट्रंप के परीक्षण दावे के बाद

पाकिस्तान ने 1998 के बाद से कोई आधिकारिक परमाणु परीक्षण नहीं किया है, जब उसने राजस्थान में पोखरण-II…

Scroll to Top