Sports

रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट थे या रिटायर्ड आउट? क्रिकेट जगत में अचानक छिड़ गई बड़ी बहस| Hindi News



Super Over Controversy: रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट हुए या रिटायर्ड आउट ? अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में पहले सुपर ओवर की आखिरी गेंद से पहले जब भारतीय कप्तान पवेलियन लौटे तो सभी के जेहन में यही सवाल था. असल में रोहित ने जबर्दस्त सूझबूझ और टीमभावना का प्रदर्शन किया. भारत को मैच जीतने के लिए आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे और वह चाहते थे कि विकेटों के बीच दौड़ में बेहतर रिंकू सिंह मैदान पर आएं.
रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट थे या रिटायर्ड आउट?दूसरे सुपर ओवर में रोहित फिर रिंकू के साथ पारी का आगाज करने उतरे. नियमों के अनुसार एक बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हो जाए तो दूसरे सुपर ओवर में वह दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकता. ऐसे में रोहित दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए कैसे उतरे? एक मैच अधिकारी ने बाद में बताया कि विरोधी कप्तान या कोच को कोई ऐतराज नहीं हो तो बल्लेबाज दूसरे सुपर ओवर में फिर आ सकता है.
क्रिकेट जगत में अचानक छिड़ गई बड़ी बहस
अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने हालांकि कहा, ‘मुझे नहीं पता कि क्या हुआ (रोहित रिटायर्ड हर्ट हुए या आउट). क्या कभी दो सुपर ओवर हुए हैं. हम नए नियम बनाते रहते हैं और उन्हें परखते रहते हैं. हमें नियम नहीं बताया गया था. भविष्य में इस तरह की चीजों की सूचना लिखित में दी जानी चाहिए. वैसे हमने अच्छा खेला और मुझे नहीं लगता कि चर्चा नियमों पर होनी चाहिए.’



Source link

You Missed

Activist’s complaint exposes irregularities in Rs 300 crore Mundhwa land deal linked to Ajit Pawar’s son
Top StoriesNov 8, 2025

एक कार्यकर्ता की शिकायत से 300 करोड़ रुपये के मुंढवा भूमि सौदे में अजित पवार के पुत्र से जुड़े अनियमितताओं का खुलासा

जांच में पाया गया कि जमीन की बिक्री के लिए किए गए दस्तावेज़ फर्जी थे। जांच में पाया…

Scroll to Top