Sports

history of cricket when match required two Super Overs to determine the winner of the match|क्रिकेट के इतिहास में पहले भी हो चुका है डबल सुपर ओवर वाला मैच, तब रोहित की टीम को मिली थी हार



IND vs AFG 3rd T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच सीरीज के नतीजे के हिसाब से कोई महत्व नहीं रखता था, क्योंकि भारत ने पहले ही सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना रखी थी. हालांकि बेंगलुरु में दोनों देशों के बीच खेले गए इस टी20 इंटरनेशनल मैच ने इतिहास रच दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मैच का नतीजा हासिल करने के लिए दो सुपर ओवर खेले गए हों. वैसे ओवरऑल क्रिकेट में ये दूसरा मौका है जब मैच के विजेता का फैसला दो सुपर ओवर खेलने के बाद हुआ है. 
क्रिकेट के इतिहास में पहले भी हो चुका है डबल सुपर ओवर वाला मैचIPL में एक मैच ऐसा हुआ था जिसका फैसला भी दो सुपर ओवर खेलने के बाद हुआ था. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में 18 अक्टूबर 2020 को किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस से हुआ था और ये मैच टाई पर खत्म हुआ था. किंग्स इलेवन पंजाब बनाम मुंबई इंडियंस के बीच इस मुकाबले का सुपर ओवर भी टाई रहा था, क्योंकि दोनों टीमों ने पहले सुपर ओवर में 5-5 रन बनाए थे. हालांकि, दूसरे सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस के दिए 12 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम विजेता रही थी.
क्यों आया डबल सुपर ओवर का नियम 
ICC दरअसल, क्रिकेट में डबल सुपर ओवर का नियम तब लेकर आई जब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2019 फाइनल के विजेता का फैसला विवादों में आ गया था. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मैच में अपने 50 ओवरों में सामान रूप से 241-241 रन बनाए थे. इसके बाद दोनों देशों के बीच सुपर ओवर खेला गया. वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मैच का सुपर ओवर भी टाई हो गया, क्योंकि दोनों टीमों ने सुपर ओवर में 15-15 रन बनाए थे. हालांकि, तब क्रिकेट में डबल सुपर ओवर का नियम नहीं होने की वजह से मैच का नतीजा बाउंड्री काउंट के आधार पर निकाला गया.
न्यूजीलैंड के हाथ से फिसल गई थी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी
बाउंड्री काउंट के आधार पर इंग्लैंड की टीम को वर्ल्ड कप 2019 का विजेता घोषित किया गया था और न्यूजीलैंड के हाथ से वर्ल्ड कप की ट्रॉफी फिसल गई थी. आईसीसी के इस फैसले के बाद बाउंड्री काउंट के नियम पर काफी बड़ा विवाद पैदा हो गया था. आईसीसी इसके बाद नियमों में बदलाव करने के लिए मजबूर हुई. आईसीसी के नए नियम के मुताबिक अगर कोई मैच टाई रहता है तो तब तक सुपर ओवर कराया जाएगा, जब तक कि मैच का फैसला सामने नहीं आ जाता है. बता दें कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी मैच में दो सुपर ओवर हुए हैं.  भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के नाबाद शतक के बावजूद दूसरे सुपर ओवर के रोमांच तक पहुंचे तीसरे टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर तीन मैच की सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया.



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सेहत रखें फिट, कमाई में हिट…नवंबर में उगाएं ये 5 हरे साग, देखते ही टूट पड़ते हैं लोग, ऑल टाइम फेवरेट

नवंबर महीना किसानों और बागवानों के लिए साग उगाने का सुनहरा समय होता है. थोड़ी सी मेहनत और…

AI-generated image of BJP’s Babulal Soren sparks row ahead of Jharkhand bypoll
Top StoriesNov 3, 2025

जार्कंड के उपचुनाव से पहले भाजपा के बाबूलाल सोरेन की AI द्वारा तैयार की गई तस्वीर ने विवाद पैदा कर दिया है

रांची: झारखंड के घाटसिला विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के एक भ्रामक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई)…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की…सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट, जहां से दिन की शुरुआत होती है मुस्कान के साथ।

सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट: सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की सुल्तानपुर शहर में एक ऐसा…

Scroll to Top