Sports

Alex Carey Replaces Tim Paine As Australian Wicketkeeper For Ashes in first two Tests |ऑस्ट्रेलिया को टिम पेन की जगह मिला नया धाकड़ विकेटकीपर, एशेज सीरीज में करेगा डेब्यू



नई दिल्ली: एशेज सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर की समस्या सुलझ गई है. टिम पेन के विवादों में फंसने के बाद ये समस्या पैदा हो गई थी.  ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक धाकड़ विकेटकीपर की एंट्री हुई है. आइए  जानते हैं, इस विकेटकीपर के बारे में. 
इस धाकड़ विकेटकीपर को किया शामिल 
30 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी इंग्लैंड के खिलाफ आठ दिसंबर से शुरू हो रही एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम में टिम पेन की जगह लेंगे. ब्रिसबेन में होने वाले सीरीज के पहले टेस्ट से वो अपना डेब्यू करेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को पुष्टि की कि एलेक्स कैरी एशेज सीरीज के पहले दो मैचों के लिए चुने गए हैं. 
खतरनाक बल्लेबाज हैं कैरी 
एलेक्स कैरी ने शेफील्ड शील्ड के मौजूदा सीजन में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच मैच खेले हैं. मैच की आठ पारियों में उन्होंने 153 रन 21.85 की औसत से बनाए हैं. इस दौरान उनका सबसे बड़ा स्कोर 66 रन पर नाबाद रहने का रहा है. इसके बाद पिछले महीने उन्होंने क्वींसलैंड के खिलाफ वनडे कप मैच में 101 रन की बेजोड़ पारी खेली थी.
कैरी ने किया आभार व्यक्त 
एलेक्स कैरी ने कहा, ‘ये मेरे लिए अविश्वसनीय पल है, एक बड़ी सीरीज से पहले इतना बड़ा मौका मिलना वाकई बड़ी बात है. उन्होंने इस खास पल को अपने पिता, जो कि उनके कोच, मेंटॉर सब हैं, उन्हें समर्पित किया. इसके अलावा कैरी ने अपनी मां, पत्नी, बच्चों, भाई-बहनों को भी इसका हिस्सेदार बताया और उनका आभार व्यक्त किया.’ एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलियाई टीम में टिम पेन की जगह लेंगे, जिन्होंने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है. पेन को पूर्व में एक विवाद को लेकर अपनी टेस्ट कप्तानी से हाथ धोना पड़ा है। टिम पेन की जगह पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के नए टेस्ट कप्तान होंगे, जबकि स्टीव स्मिथ को उप-कप्तान की जिम्मेदारी मिली है. 
ऑस्ट्रेलिया के 461वें टेस्ट प्लेयर एलेक्स कैरी
टिम पेन की जगह के लिए एलेक्स कैरी को जोश इंग्लिस से पहले रखा गया है. वो ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलने वाले अब 461वें प्लेयर होंगे. सेलेक्शन पैनल के चेयरमैन जॉर्ज बेली ने कहा, ‘कैरी व्हाइट बॉल क्रिकेट खासकर वनडे में लगातार ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं. वो एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं. और, पूरी उम्मीद है कि उनके जुड़ने से टेस्ट टीम को भी नई ताकत मिलेगी.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top