Uttar Pradesh

यहां लगा कश्मीरी गर्म कपड़ों का बाजार, मात्र ₹250 में जैकेट, स्वेटर, वैरायटी की भरमार, खरीदारों की लगी भीड़



संजय यादव/बाराबंकी. इस भीषण ठंड में लोगों को गर्म कपड़े खरीदने के लिए एक सुनहरा अवसर मिला है क्योंकि बाराबंकी जिले के रेलवे स्टेशन रोड पर विंटर सेल धमाका चल रहा है. जहां पर मात्र ढाई सौ रुपए में दो जैकेट व स्वेटर मिल रहा है वो भी बढ़िया और अच्छी क्वालिटी में. यह जैकेट व स्वेटर बहुत ही सस्ते दामों पर इन दुकानों पर बिक रहे हैं. बाराबंकी जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग खरीदारी करने के लिए इस दुकान पर पहुंच रहे हैं. दुकानदार भी काफी खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि विंटर सेल की बिक्री से अच्छा मुनाफा हो रहा है.

बाराबंकी के पुलिस लाइन चौराहे के रेलवे स्टेशन रोड पर कश्मीरी मार्केट लगी है. यहां पर बच्चों से लेकर महिलाओं तक के लिए तरह-तरह के गर्म कपड़े की वैरायटी उपलब्ध है. शहर से लेकर जिले के लोगों को कश्मीरी सेल काफी पसंद आ रही है. यह कश्मीरी सेल ग्राहकों की मांग पर खरा उतर रहा है. कड़ाके की ठंड के मौसम में जैकेट, स्वेटर, ब्लेजर ऊनी कपड़े आदि आपको बहुत ही कम प्राइस में मिल रहे है.

खूबसूरत और बेस्ट क्लॉथकश्मीरी विंटर सेल के दुकानदार ने बताया ने हम लोग कश्मीर से वूलन के कपड़े लेकर आते हैं. जिसमें बहुत सारी वैरायटी होती है. जैसे की पश्मीना शाल, जैकेट, स्वेटर, ब्लेजर, लेडीज कोट आदि गर्म कपड़े हमारे यहां 125 से लेकर 500 रुपए तक के कपड़े मौजूद है. हमारे यहां कपड़ों की क्वालिटी बेहद अच्छी है. इसलिए शहर के साथ जिले के लोग खरीदारी करने आते हैं.

बेहद सस्ते मिलते हैं गर्म कपड़ेवहीं, ग्राहकों ने बताया कि कश्मीरी सेल पर हम लोगों को बहुत ही सस्ते में स्वेटर, जैकेट, पश्मीना शाल मिल जा रही हैं जो कि मार्केट में काफी ज्यादा महंगी हैं. इन स्वेटर ब्लेजर जैकेट की क्वालिटी भी बहुत ही अच्छी है और बेहद ही सस्ते हैं. इसलिए हम लोग ज्यादातर यही से गर्म कपड़े खरीदकर ले जाते हैं.
.Tags: Barabanki News, Lifestyle, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 20:37 IST



Source link

You Missed

Trump ‘very positive’ about future of India–US relations: White House
Top StoriesNov 5, 2025

ट्रंप ने कहा, भारत-अमेरिका संबंधों का भविष्य बहुत सकारात्मक है: व्हाइट हाउस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने में “बहुत सकारात्मक और मजबूत रूप…

पूरी ठंड नहीं पड़ेगी बाजार से अदरक लाने की जरूरत, घर के गमले में होगी पैदावार!
Uttar PradeshNov 5, 2025

आगरा में अगर चौराहे पर खड़ी की गाड़ियां तो खैर नहीं, गाजियाबाद में युवक से 2.87 लाख की ठगी

उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज माफिया…

Trump Suggests Govt Shutdown Led to Election Losses
Top StoriesNov 5, 2025

ट्रंप ने सुझाव दिया कि सरकारी बंदी के कारण चुनावी हार हुई।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार की रात अमेरिका भर में हुए गैर-वर्षावसान चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी…

Scroll to Top