Uttar Pradesh

Ayodhya Ram Temple: एमपी कैडर के ऐसे IPS, जो कारसेवक भी थे, टेंट में विराजमान श्री राम से क्या की थी प्रार्थना



भोपाल. बीएसएफ दिल्ली मुख्यालय में आईजी के पद पर तैनात मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस राजा बाबू सिंह का अयोध्या के राम मंदिर से पुराना नाता है. वे भी एक ईंट लेकर दिसंबर 1992 में अयोध्या गए. थे. उन्होंने उस वक्त टेंट में विराजमान रामलला के दर्शन किया था. उन्होंने एक पूजित ईंट समर्पित कर भगवान श्री राम से प्रार्थना की थी कि यहां एक दिन भव्य राम मंदिर बने. इकत्तीस साल पहले राजा बाबू सिंह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र थे. वे प्रयागराज में सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. उन्हीं दिनों विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने छात्रों को अयोध्या ले जाने का इंतजाम किया था.

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले राजा बाबू सिंह ने News18 से कहा कि उनका सपना है कि रिटायरमेंट के बाद अयोध्या में राम भक्तों की सेवा करें. बाबू 2027 में सरकारी नौकरी से रिटायर हो जाएंगे. उनका सपना है कि वे अयोध्या आ रहे राम भक्तों को रामलला के दर्शन कराएं. उनके साथ भगवान श्री राम की आराधना और पूजा में शामिल हों. आईपीएस राजा बाबू सिंह को इस बात का गर्व है कि वो जो एक ईंट प्रयागराज से अयोध्या ले गए थे, वो ईंट भी रामलला के भव्य मंदिर का हिस्सा है. आज भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनने और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से वे गदगद हैं.

गौरतलब है कि राजा बाबू सिंह 1994 बैच के आईपीएस हैं. वे इस वक्त प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में बीएसएफ में बतौर आईजी तैनात हैं. सिंह इसके पहले कश्मीर में भी बीएसएफ के आईजी रहे हैं. मध्य प्रदेश पुलिस में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों के अलावा राजा बाबू सिंह ने इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) में भी अपनी सेवाएं दी हैं. वे अरुणाचल और मणिपुर में भी पदस्थ रहे हैं. एडीजी ग्वालियर जोन के पद पर रहते हुए इन्होंने भगवत गीता की हजारों प्रतियाँ बांटी थीं.
.Tags: Ayodhya News, Mp news, Ram Mandir, Shri Ram Janmabhoomi, UP newsFIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 15:33 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top