कोरोना महामारी के दौर में बंदिशों के बीच जहां शारीरिक गतिविधियां कम हुईं, वहीं अब इसके बाद का दौर देश में हड्डी रोगों, खासकर युवाओं में घुटने और कूल्हे के दर्द के बढ़ते मामलों से चिंता पैदा कर रहा है. कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग के एक अध्ययन ने इस चिंता को और हवा दे दी है.
अध्ययन में युवाओं में हड्डी रोगों के बढ़ते मामलों के लिए स्टेरॉयड दवाओं को प्रमुख कारण माना गया है. अध्ययन के अनुसार, हड्डी रोग विभाग के ओपीडी में रोजाना 30-40 मरीज ऐसे आते हैं, जो घुटने और कूल्हे के दर्द से पीड़ित हैं. इन मरीजों की उम्र 25 से 45 साल के बीच है. यानी, युवा वर्ग ही इस समस्या का सबसे ज्यादा शिकार हो रहा है.हिन्दुस्तान में छपी खबर के अनुसार, विभाग के प्रमुख डॉ. अशोक सिंह ने बताया कि कोरोना के दौरान मरीजों के इलाज में स्टेरॉयड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर हुआ था. ऐसे में आशंका है कि उसका नुकसान अब हड्डी रोगों के बढ़ते मामलों के रूप में सामने आ रहा है.
स्टेरॉयड्स का हड्डियों पर असरस्टेरॉयड्स हड्डियों के डेंसिटी को कम कर देते हैं, जिससे हड्डियां कमजोर हो जाती हैं. यही कमजोरी घुटने और कूल्हे के दर्द का कारण बन सकती है. डॉ. अशोक का कहना है कि स्टेरॉयड्स के इस्तेमाल से बचने की जरूरत है. खासकर कोरोना के बाद के दौर में डॉक्टर से सलाह के बिना स्टेरॉयड्स नहीं लेना चाहिए. हालांकि, यह भी ध्यान देने योग्य है कि अभी तक इस बात का कोई पुख्ता सबूत नहीं है कि घुटने और कूल्हे के दर्द के बढ़ते मामलों का सीधा संबंध स्टेरॉयड्स के इस्तेमाल से है. इस पर और गहन शोध की जरूरत है.
स्टेरॉयड्स से होने वाले अन्य नुकसान- स्टेरॉयड का सेवन करने वाले लोगों का दिल इसका सेवन न करने वालों की तुलना में कमजोर होता है. शरीर में पर्याप्त खून पंप नहीं होने से दिल काम करना बंद कर सकता है, जो मौत का कारण बनता है.- एनाबोलिक स्टेरॉयड का लंबे समय तक सेवन करने से कोरोनरी आर्टरी डिजीज होने की संभावना बढ़ जाती है. आमतौर पर स्टेरॉयड का सेवन करने वालों का दिल धमनी के साथ ठीक से तालमेल नहीं बैठा पाता.- जितना अधिक स्टेरॉयड का सेवन करते हैं उतना अधिक दिल को नुकसान होता है. स्टेरॉयड किडनी फेल होने, लिवर डैमेज, टेस्टिकल्स के सिकुड़ने के लिए भी जिम्मेदार है.
Health check-up or politics? Bihar CM Nitish Kumar’s Delhi visit may include Modi–Shah meet
The appointment of five-term MLA from Bihar Nitin Nabin as working national president of BJP has political pandits…

