Finn Allen Century vs Pakistan: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में युवा बल्लेबाज फिन एलन ने मानो रन नहीं बनाए, आग उगली हो. 24 साल के इस बल्लेबाज ने मैच में 62 गेंदें खेलते हुए 137 रन की धुआंधार पारी खेल डाली. उनकी इस पारी में चौके तो न के बराबर रहे. एलन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को दिन में तारे दिखाए. उन्होंने एक के बाद एक 16 छक्के जड़ दिए. वहीं, उन्होंने 5 चौके भी लगाए. इस पारी के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जरूर लग रहा होगा कि टीम ने आगामी लीग से पहले पहले अपना नुकसान करा लिया. बता दें की RCB ने आईपीएल 2024 के लिए हुए ऑक्शन से पहले न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद IPL-2024 में फिन एलन (Finn Allen) को कोई खरीददार नहीं मिला.
Who Won ‘Survivor’ 2025? Meet Season 49 Winner Savannah Louie – Hollywood Life
Image Credit: CBS Season 49 of CBS’ hit reality competition TV series Survivor ended with one winner: Savannah…

