Uttar Pradesh

continuously increasing cold in Lucknow all schools up to class 8 will remain closed till January 18 – News18 हिंदी



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार तापमान गिर रहा है. बर्फीली हवाएं और शीत लहर के साथ ही कोहरा बढ़ रहा है. यही नहीं लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से भी सर्दी अभी बढ़ने का पूर्वानुमान के साथ ही अलर्ट जारी है. ऐसे में लखनऊ के जिलाधिकारी की ओर से स्कूलों में छुट्टियों की तारीख बढ़ा दी गई है.

लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से मंगलवार को शाम एक राहत भरी खबर सामने आई है. इसके मुताबिक जिलाधिकारी की ओर सेनोटिस जारी की गई है जिसके मुताबिक ज्यादा ठंड पड़ने की वजह से सभी सरकारी, गैर सरकारी और प्राइवेट विद्यालय 18 जनवरी तक बंद रहेंगे. 18 जनवरी के बाद अगर मौसम में सुधार हुआ तब स्कूल खोले जाएंगे नहीं तो तारीख छुट्टी की और आगे बढ़ने की संभावना है.

कक्षा 9 से 12 तक पर लागू होंगे नियमजिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए जिन विद्यालयों में कक्षाएं संचालित की जा रही है उनका समय सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 3:00 बजे तक ही रखा जाएगा. इस दौरान विद्यालयों को बच्चों को कक्षाओं में ठंड से बचाने के हर संभव प्रयास करने होंगे और व्यवस्था करनी होगी. यही नहीं आदेश में उन्होंने यह भी कहा है कि विद्यार्थियों के यूनिफॉर्म पहनने की अनिवार्यता को भी समाप्त किया जाए. यह सलाह दी जाती है कि ऐसे में गर्म कपड़े जितने भी ठंड से बचा सकें बच्चे उन्हें ही पहनकर विद्यालय जाएं.

ऑनलाइन लगाएं क्लासयही नहीं जिलाधिकारी की ओर से यह भी आदेश दिया गया है कि अगर संभव हो तो विद्यालयों की ओर से ऑनलाइन क्लास लगे. उन्होंने यह भी साफ किया है कि यह अवकाश मात्रा स्टूडेंट के लिए है. टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए प्रबंधन अपने स्तर से निर्णय ले सकता है.
.Tags: Local18, Lucknow news, School closedFIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 21:44 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

“मसाला पीसता, पैक करता और बेचने निकल जाता…”, चित्रकूट के ब्रजेश ने कैसे बनाया खुद का ब्रांड, जानें सीक्रेट

Last Updated:September 17, 2025, 23:44 ISTSuccess Story : ब्रजेश आज प्रिया मसाले ब्रांड के मालिक हैं, लेकिन उनकी…

Scroll to Top