Indian Women Hockey Team : सविता पूनिया की कप्तानी में खेल रही भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारतीय महिला टीम ने रांची में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में इटली को 5-1 से रौंद दिया. भारतीय महिला टीम इस तरह से पूल-बी में 2 जीत से 6 अंक लेकर अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर रही.
उदिता दुहान का दमदार प्रदर्शन इटली के खिलाफ मैच में 26 साल की उदिता दुहान (Udita Duhan) ने कमाल का प्रदर्शन किया और 2 गोल दागे. उदिता का ये 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच भी था. भारत ने इस तरह इटली को करारी शिकस्त देकर एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालिफायर (FIH Women Olympic Qualifiers) के सेमीफाइनल में जगह बनाकर पेरिस के लिए टिकट कटाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए. भारत की तरफ से उदिता (पहले और 55वें मिनट), दीपिका (41वें), सलीमा टेटे (45वें) और नवनीत कौर (53वें) ने गोल दागे. इटली की तरफ से एकमात्र गोल मचिन कामिला ने 60वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया.
जर्मनी से होगा मुकाबला
भारतीय महिला टीम इस तरह से पूल-बी में 2 जीत से 6 अंक लेकर अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर रही. अमेरिका ने अपने तीनों मैच जीते. भारत गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल में पूल-ए से टॉप पर रहे जर्मनी का सामना करेगा. वहीं, अमेरिका का सामना जापान से होगा. प्रतियोगिता में चोटी पर रहने वाली तीन टीम पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करेंगी.
शुरू से लेकर अंत तक नियंत्रण
अमेरिका से पहले मैच में हारने के बाद भारतीय टीम ने एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन किया. मेजबान टीम ने मैच में शुरू से लेकर आखिर तक नियंत्रण बनाए रखा. भारत को पहले ही मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे उदिता ने गोल में बदला. इटली को पहला क्वार्टर समाप्त होने से कुछ देर पहले पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाया. भारत को दूसरे क्वार्टर के दूसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इस बार उदिता सफल नहीं रहीं.
चौथे क्वार्टर में 2 गोल
हाफ टाइम तक भारतीय टीम 1-0 से आगे थी. इटली की गोलकीपर कारुसो की गलती के कारण भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिस पर दीपिका ने गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया. सलीमा ने तीसरा क्वार्टर समाप्त होने से ठीक पहले मैदानी गोल करके भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. नवनीत कौर ने अंतिम हूटर बजने से 7 मिनट पहले भारत की तरफ से चौथा गोल किया जबकि इसके 2 मिनट बाद उदिता ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा. (एजेंसी से इनपुट)
No foul play suspected in music icon Zubeen Garg’s death: Singapore Police
Garg (52) had died mysteriously on September 19 while swimming in the sea in Singapore. He travelled to…

