Uttar Pradesh

सर्दी में आ जाए ‘गेहूं का मामा’, तो फौरन आजमाएं ये नुस्खा, वरना कमाई का कर देगा बंटाधार



रिपोर्ट – सुशील सिंह

मऊ. भारत की ज्यादातर आबादी अपने जीवन यापन के लिए कृषि पर ही आधारित है. अगर पैदावार अच्छी हुई तो जीवन आसानी से कट जाता है, लेकिन यदि किसी कारणवश फसलों की पैदावार कम हुई तो काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इस मौसम में गेहूं, चना, सरसों की फसलें बोई जाती हैं. रबी की फसलों में कम उपज होने का मुख्य कारण है पाला और खर पतवार. कड़ाके की पड़ रही सर्दी से फसलों को पाला मारने का खतरा रहता है. वहीं गेहूं जैसी फसलों में खर पतवार भी आ ही जाते हैं, जो पैदावार के कम होने का अहम कारण है. ऐसे में किसान ऐसा क्या करें कि इन दोनों चीजों से अपनी फसल को सुरक्षित बचा सकें.

जिला कृषि अधिकारी सोमेश गुप्ता ने बताया कि फसलों को पाला से बचाने के लिए सही समय पर उनकी सिंचाई कर देनी चाहिए. इससे फसलों को पाला नहीं लगता. वहीं खरपतवार से बचाने के लिए फसलों में खर पतवारनाशी डालना चाहिए. इससे फसलों की सुरक्षा भी होती और पैदावार भी अच्छी होती है. कृषि अधिकारी ने बताया कि रबी की फसलों में मुख्य रूप से दो तरह के खर पतवार पाए जाते हैं. एक चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार जैसे बथुआ, हिरनखुरी, जंगली जई और खर बथुआ.

इन दवाओं से खरपतवार से मिलेगी निजातखरपतवारों से मुक्त रखने के लिए 2,4-D जैसे खरपतवार नाशी की 625ग्राम की मात्रा को 500 लीटर पानी में घोल कर दो बार छिड़काव करना चाहिए. वहीं गेहूं में पाया जाने वाला एक और खर पतवार है फलारिस माइनर यानी मंडूसी. यह गेहूं को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है. यह बिल्कुल गेहूं की तरह ही दिखता है, जिसके कारण इसकी पहचान आसान नहीं होती. इसे ‘गेंहू का मामा’ भी कहते हैं. कई जगहों पर इसे ‘गुल्ली डंडा’ भी कहा जाता है. इसे नष्ट करने के लिए आइसोप्रोटान दवा को ढाई एमएल प्रति लीटर के हिसाब से पानी में मिलाकर 2 बार फसलों पर छिड़काव करना चाहिए. इसके अलावा किसानों को सरसों में कीट एवं अन्य रोगों का भी प्रबंधन करना चाहिए. इसके लिए कृषि विभाग की सलाह एवं देखरेख में कीटनाशकों का प्रयोग करें.
.Tags: Local18, Mau newsFIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 12:58 IST



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top