Uttar Pradesh

चित्रकूट से अयोध्या के लिए निकाली गई श्री राम की चरण पादुका यात्रा, बेहद दिलचस्प है कहानी



विकाश कुमार/ चित्रकूट: धर्म नगरी चित्रकूट प्रभु श्री राम की तपोस्थली रही है. आस्था का केंद्र प्रभु श्रीराम तपोभूमि वहीं स्थान है जहां कभी भगवान राम ने देवी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अपने वनवास के साढ़े ग्यारह वर्ष बिताए थे. वहीं 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला की प्रमाण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर धर्म नगरी चित्रकूट से भगवान प्रभु श्री राम भगवान की चरण पादुका यात्रा अयोध्या के लिए रवाना हो गई है.

मान्यता है कि भगवान श्री राम के भाई भरत उनको अयोध्या वापस ले जाने के लिए अपनी अयोध्या की सेना के साथ सभी तीर्थों का जल लेकर उनका राज्याभिषेक करने के लिए चित्रकूट पहुंचे थे. जहां भाई भरत ने भगवान श्रीराम से अयोध्या वापस लौटने के लिए आग्रह और विनती की थी. लेकिन भगवान श्री राम ने अपने पिता की इच्छा को पूरा करने की बात कह कर अयोध्या वापस लौटने से मना कर दिया था. जिसके बाद भाई भरत भगवान श्रीराम के चरण पादुकाओं को लेकर अयोध्या वापस लौटे थे और रास्ते में अपने साथ लाए सभी तीर्थों के जल को एक कुआं में छोड़ दिया था और चरण पादुका लेकर वापस अयोध्या लौट गए थे.

22 जनवरी को अयोध्या में विराजेंगे श्री रामअब पांच सौ वर्षो बाद अयोध्या में भगवान श्री रामलला का 22 जनवरी को भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होना है. ऐसे मौके पर त्रेता युग की यादों को ताजा करने के लिए भारत सरकार के संस्कृति मंत्राल और राम भक्त संगठनों के सहयोग से धर्म नगरी चित्रकूट से भगवान श्रीराम की भव्य चरण पादुका यात्रा निकाली गईं है. यह यात्रा भरतकूप मंदिर से शुरू होकर अयोध्या तक जाएगी.

चरण पादुकाओं को कुएं के जल से करवाया गया स्नानभगवान श्रीराम की चरण पादुका यात्रा में भरत मंदिर में रखे भगवान श्रीराम के चरण पादुकाओं को भरतकूप कुआं से जल लेकर उन्हें स्नान कराया गया. उनका विधि विधान से पूजा करने के बाद चरण पादुकाओं को रथ में रखा गया जो इस चरण पादुका यात्रा में तीन रथ शामिल है. जिसमें भगवान श्री राम की सुंदर झांकियां भी हैं. यह चरण पादुका यात्रा भरतकूप से चलकर राम सैया होते हुए राम चौराहा पहुंची. जहां भगवान श्रीराम के चरण पादुका यात्रा के पहुंचते ही भव्य पुष्प से वर्षा की गई और बुंदेलखंड के लोक नृत्य और दिवारी नृत्य से चरण पादुका यात्रा का स्वागत किया गया.

अयोध्या पहुंचेगी चरण पादुका यात्राइस दौरान चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर डीआईजी और बांदा चित्रकूट के सांसद आरके पटेल ने भगवान श्री राम की चरण पादुकाओं की आरती उतारी और हरी झंडी दिखाकर चरण पादुका यात्रा को आगे रवाना किया. जहां यह चरण पादुका यात्रा रामायण मेला परिसर में रात्रि विश्राम करने के बाद.रात्रि में कई संस्कृत कार्यक्रम आयोजित हुए है .इसके बाद सुबह यह चरण पादुका यात्रा चित्रकूट के राजापुर तुलसीदास जी के मंदिर से होते हुए कौशांबी प्रयागराज सुल्तानपुर और फिर अयोध्या पहुंचेगी. धाम मंडल कमिश्नर बीके त्रिपाठी ने बताया अयोध्या में 22 जनवरी को रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. उसी क्रम में श्री राम की चरण पादुका यात्रा चित्रकूट से अयोध्या के लिए निकल रही है.
.Tags: Ram Mandir, Ram Mandir ayodhyaFIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 11:50 IST



Source link

You Missed

Army foils infiltration attempt in J&K's Keran sector, two militants killed
Top StoriesNov 8, 2025

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के केरन क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, दो मिलिटेंट मारे गए

मध्यस्थता के बाद, क्षेत्र में और सैन्य बलों को तेजी से भेजा गया था ताकि घेरा कसा जा…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक भर्ती: पंचायत सहायक बनने का मौका…यूपी के इस जिले में शुरू हुई भर्ती, फटाफट करें आवेदन, यह है लास्ट डेट

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पंचायत सहायक की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिला पंचायत राज…

NMC told to make sure same stipend for interns in govt, pvt med colleges
Top StoriesNov 8, 2025

एनएमसी को सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में इंटर्न्स के लिए एक ही स्टिपेंड देने की गारंटी देनी होगी।

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को निर्देश दिया है कि वह प्रैक्टिकल इंटर्नशिप के…

Scroll to Top