Uttar Pradesh

इस मिठाई के सामने रसगुल्ला और बर्फी भी फेल! एक बार खा लिया तो बार-बार मचलेगा दिल



सौरभ वर्मा/ रायबरेली: रायबरेली जिला वीवीआईपी जनपद के रूप में पहचाना जाता है. यहां पर कई सारे सांस्कृतिक धरोहरों के साथ ही पर्यटन के रूप में भी रायबरेली जनपद अपनी एक अलग पहचान रखता है. ऐसे में अगर आप रायबरेली जनपद घूमने आते हैं तो यहां पर आपको अनेकता में एकता देखने को मिलेगी. साथ ही आप खाने के शौकीन हैं तो यहां पर मिलने वाली एक खास किस्म की मिठाई का स्वाद जरूर रखें. खास भी क्यों ना हो इसे तैयार भी एक खास तरीके से किया जाता है.

हम बात कर रहे हैं रायबरेली जनपद के जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शिवगढ़ कस्बा की जहां पर आपको चंद्रकला मिठाई खाने को मिलेगी. आप इसे एक बार खा लेंगे तो इसके स्वाद के दीवाने हो जाएंगे. आपको बताते चलें कि शिवगढ़ कस्बे के पाल स्वीट्स पर मिलने वाली इस मिठाई का स्वाद ही कुछ ऐसा है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है.

बेहद लाजवाब है स्वाददुकान के संचालक हरि पाल बताते हैं कि वह इस खास मेवा और खोया से तैयार करते हैं जो लोगों को खूब पसंद भी आ रही है. वह बताते हैं कि शिवगढ़ कस्बे में स्थित महेश विलास पैलेस को देखने जो भी पर्यटक आते हैं वह उनके यहां रुक कर इस मिठाई का स्वाद जरूर चखते हैं. दुकान पर मौजूद ग्राहक सुशील यादव ने कहा, ‘इस मिठाई का स्वाद ही लाजवाब है मैं जब भी शिवगढ़ आता हूं तो इसका स्वाद जरूर लेता हूं’.

लोगों को खूब पसंद आ रही यह मिठाईदुकान के संचालक हरि पाल बताते हैं कि चंद्रकला मिठाई उनकी दुकान की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिठाई में से एक है. वह इसे खास तरीके से तैयार भी करते हैं. मिठाई में खोया, मेवा और मैदा का इस्तेमाल किया जाता है. यह मिठाई 200 रुपये प्रति किलो की दर से और 15 रुपए प्रति पीस के हिसाब से बिक्री की जाती है. शिवगढ़ राजमहल देखने आने वाले पर्यटकों को यह मिठाई काफी पसंद है.
.Tags: Food, Local18FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 09:52 IST



Source link

You Missed

45K Patients Treated Daily At Basti Dawakhanas: Damodar Raja Narasimha
Top StoriesOct 22, 2025

बस्ती दावाखानों में प्रतिदिन 45 हज़ार रोगियों का इलाज किया जाता है: दामोदर राजा नरसिंह

हैदराबाद: बीआरएस वर्किंग प्रेसिडेंट के टी के रामा राव ने कांग्रेस सरकार द्वारा बस्ती दवाखानों की उपेक्षा और…

authorimg
Uttar PradeshOct 22, 2025

अन्नकूट 2025: काशी विश्वनाथ में 56 भोग…बनारसी पान से लेकर लड्डुओं का लगा अंबार! देखें वीडियो

वाराणसी में अन्नकूट का उत्सव: काशी विश्वनाथ मंदिर में 56 व्यंजनों से सजाया गया दरबार वाराणसी, उत्तर प्रदेश।…

Scroll to Top