Uttar Pradesh

UP Weather Update: यूपी में पाला और कोहरे से बढ़ेगी ठंड, लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी की 4 बड़ी चेतावनी



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मौसम में कोई सुधार होता हुआ फिलहाल नजर नहीं आ रहा है. अभी लोग शीत लहर, बेहद ठंडा दिन और कोहरे की मार झेल ही रहे थे कि इसी बीच लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से चार बड़ी चेतावनी जारी कर दी गई है. इन चेतावनी के मुताबिक पूर्व से लेकर पश्चिम तक बेहद घना कोहरा होगा, बेहद ठंडे दिन का अलर्ट पहले से ही बरकरार है. इसके अलावा शीत लहर भी बढ़ने का पूर्वानुमान है. यही नहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पाला पड़ने की चेतावनी भी जारी की गई है. लखनऊ मौसम केंद्र की चार बड़ी चेतावनी शीत लहर, बेहद ठंडा दिन, घना कोहरा और पाला पड़ना है. ऐसे में जितना हो सके घरों से बहुत जरूरी होने पर ही निकलें.

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि लखनऊ में फिलहाल दोपहर 12:00 बजे के बाद हल्की धूप खिलने का पूर्वानुमान है. फिलहाल लखनऊ में सोमवार को भी हल्की धूप हुई थी. हल्की धूप होने से तापमान में उतार-चढ़ाव होने का पूर्वानुमान है. उन्होंने बताया कि मेरठ अभी भी सबसे ठंडा जिला है. यहां का न्यूनतम तापमान रविवार को जहां दो डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था. वहीं सोमवार की रात तीन डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है.

आज आपके जिले का तापमानलखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से लेकर 8 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

बरेली से इटावा तक ऐसा रहेगा मौसम बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 3 से 2 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

नोएडा और गाजियाबाद का मौसमआजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP news, UP WeatherFIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 07:37 IST



Source link

You Missed

J&K police launch massive crackdown on SIM misuse by terror operatives
Top StoriesNov 9, 2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी संचालकों द्वारा एसआईएम का दुरुपयोग करने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की है।

श्रीनगर: शनिवार को काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने घाटी के तीन जिलों में विभिन्न स्थानों पर तलाशी लेने…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 9, 2025

यह सुपर वेजिटेबल रखता है आपकी आंखें, हड्डियां और दिल स्वस्थ, कुछ ही दिनों में दिखेंगे नतीजे, जानिए इसके फायदे

पालक: एक सुपर वेजिटेबल जो आपकी सेहत के लिए किसी खजाने से कम नहीं है पालक एक हरी…

Scroll to Top