Ben Duckett Statement: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसकी शुरुआत 25 जनवरी से होने वाली है. सीरीज की शुरुआत से पहल बयानबाजी का दौर चल रहा है. इंग्लैंड टीम के कई खिलाड़ी भारतीय टीम, पिच या इंडियन प्लेयर्स को लेकर बयान दे रहे हैं. अब इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Duckett) ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को लेकर बड़ी बात कह दी है. डकेट ने माना है कि इस सीरीज में अश्विन उन्हें फिर से आउट कर देंगे. बता दें कि दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के लिहाज से भी काफी अहम रहने वाली है. भारतीय टीम का लक्ष्य लगातार तीसरी बार WTC फाइनल खेलने पर होगा.
बेन डकेट ने दिया बयान इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने टीम इंडिया के बेहतरीन टेस्ट स्पिनर्स में से एक अश्विन को लेकर कहा, ‘मैं अश्विन के खिलाफ भारत की परिस्थितियों में संघर्ष करने वाला आखिरी बाएं हाथ का खिलाड़ी नहीं था. वह हर जगह बहुत अच्छा है. मुझे यकीन है कि वह मुझे फिर से आउट कर देगा. वह एक वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं, लेकिन अब मैं खुद को अच्छी पिच या सपाट पिच पर खुद को समर्थन दूंगा, ताकि ऐसा महसूस न हो कि मुझे आक्रामक शॉट खेलने हैं या हर गेंद पर स्वीप लगाना है.’
500 टेस्ट विकेट के करीब अश्विन
बता दें कि रविचंद्रन अश्विन की गिनती टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन स्पिनर्स में की जाती है. वह 95 टेस्ट मैच खेल चुके अश्विन की नजरें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 500 विकेट पूरे करने पर होंगी. वह टेस्ट फॉर्मेट में अब तक 490 विकेट चटका चुके हैं. 500 विकेट लेते ही वह दिग्गज अनिल कुंबले के बाद इस मुकाम तक पहुंचाने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बन जाएंगे. अनिल कुंबले भारत के लिए सबसे ज्यादा 619 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आवेश खान.
इंग्लैंड टीम का स्क्वाड
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड.
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
टेस्ट मैच
तारीख
वेन्यू
पहला टेस्ट
25-29 जनवरी
हैदराबाद
दूसरा टेस्ट
2-6 फरवरी
विशाखापत्तनम
तीसरा टेस्ट
15-19 फरवरी
राजकोट
चौथा टेस्ट
23-27 फरवरी
रांची
पांचवां टेस्ट
7-11 मार्च
धर्मशाला

UPPSC RO ARO 2025 : समीक्षा अधिकारी का प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित, 338 पदों के लिए इतने अभ्यर्थी सफल
Last Updated:September 16, 2025, 23:15 ISTUPPSC RO ARO Result 2025 : आयोग ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा…