Uttar Pradesh

Ram Mandir: प्रायश्चित पूजा से शुरू होगा प्राण प्रतिष्ठा पूजन, अनुष्‍ठान आज से, जान लें 22 जनवरी तक का कार्यक्रम



अयोध्‍या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विधवत पूजा अनुष्ठान आज से शुरू होने वाला है. सबसे पहले प्रायश्चित पूजा से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की विधवत शुरुआत होगी. बता दें कि सुबह 9:30 बजे से पूजन पद्धति शुरू होगी, जो लगभग अगले 5 घंटे तक चलेगी. इसमें यजमान प्रायश्चित पूजन से पूजा की शुरुआत करेंगे.

क्‍या होती है प्रायश्चित पूजाप्रायश्चित पूजा पूजन की वह विधि होती है, जिसमें शारीरिक जिसमें शारीरिक, आंतरिक, मानसिक और बाह्य इन तीनों तरीके का प्रायश्चित किया जाता है. जानकारों के मुताबिक वाह्य प्रायश्चित के लिए 10 विधि स्नान करते हैं. इसमें पंच द्रव्य के अलावा कई औषधीय व भस्म समेत कई सामग्री से स्नान करते हैं.

गोदान भी प्रायश्चित का आधारएक और प्रायश्चित गोदान भी होता है और संकल्प भी होता है. इसमें यजमान गोदान के माध्यम से प्रायश्चित करता है. कुछ द्रव्य दान से भी प्रायश्चित होता है, जिसमें स्वर्ण दान भी शामिल है.

कौन करता है प्रायश्चित पूजाकिसी पुनीत कार्य को करने के लिए अनुष्‍ठान या यज्ञ किया जाता है. उसमें बैठने का अधिकारी यजमान ही होता है. यह कर्म यजमान को करना होता है. पंडित को सामान्यतः नहीं करना पड़ता है, लेकिन इस तरह के प्रायश्चित कर्म को यजमान को करना होता है. इसके पीछे मूल भावना यह है कि जितने भी तरीके का पाप जाने अनजाने में हुआ हो उसका प्रायश्चित किया जाए, क्योंकि हम लोग कई प्रकार की ऐसी गलतियां कर लेते हैं, जिसका हमें अंदाजा तक नहीं होता, तो एक शुद्धिकरण बहुत जरूरी होता है. इसको हम पवित्री कारण भी कह सकते हैं.

क्या है कर्म कुटी पूजाकर्म कुटी का मतलब यज्ञशाला पूजन है. यज्ञशाला शुरू होने से पहले हवन कुंड अथवा बेदी का पूजन हम लोग पहले ही करते हैं. विष्णु जी का पूजन होता है उसे पूजन के बाद ही उसे विधि विधान से पूजन के लिए अंदर लेकर जाते हैं. हर क्षेत्र में प्रवेश पाने के लिए एक पूजन होता है. उस पूजन को करने के बाद एक अधिकार मिलने के बाद तब अंदर जाकर पूजा पद्धति करते हैं.

कितना समय लगेगाप्रायश्चित पूजन में कम से कम डेढ़ से 2 घंटे लगेंगे और विष्णु पूजन में भी इतना ही वक्त लगेगा. मतलब पूजा विधि आज सुबह 9:30 बजे शुरू होगी और लगभग 5 घंटे तक पूजा अर्चना का सिलसिला चलता रहेगा. 121 ब्राह्मण इस पूजा अर्चना को करेंगे.

एक नजर में जानें कब क्‍या होगा?-16 जनवरी से पूजन की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी.-17 जनवरी को श्रीविग्रह का परिसर भ्रमण और गर्भगृह का शुद्धिकरण.-18 जनवरी से अधिवास प्रारंभ. दोनों समय जलाधिवास, सुगंध और गंधाधिवास भी होगा.-19 जनवरी को प्रातः फल अधिवास और धान्य अधिवास होगा.-20 जनवरी की सुबह में पुष्प और रत्न व शाम को घृत अधिवास का कार्यक्रम होगा.-21 जनवरी की सुबह शर्करा, मिष्ठान और मधु अधिवास व औषधि और शैय्या अधिवास किया जाएगा.-22 जनवरी को मध्य दिवस में रामलला के विग्रह की आंखों से पट्टी हटायी जाएगी और उन्हें दर्पण दिखाया जाएगा.
.Tags: Ayodhya ram mandir, Ram Mandir, Ram Mandir ayodhya, Ram mandir news, Ram Mandir TrustFIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 05:03 IST



Source link

You Missed

Kharge reiterates demand to ban RSS; cites Sardar Patel’s stance
Top StoriesOct 31, 2025

खARGE ने फिर से आरएसएस पर प्रतिबंध की मांग की; सरदार पटेल के रूख का हवाला दिया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगाने की अपनी…

48 Jharkhand migrant workers stranded in Tunisia for three months; seek government intervention
Top StoriesOct 31, 2025

झारखंड के 48 प्रवासी मजदूर तीन महीने से ट्यूनीशिया में फंसे हुए हैं, सरकार की मध्यस्थता की मांग कर रहे हैं।

जैसा कि हमने विरोध किया, उन्होंने धमकी दी कि हमें जेलों में डाल दिया जाएगा और हम कभी…

authorimg
Uttar PradeshOct 31, 2025

“मायावती आज भी एक उम्मीद हैं, उनका साथ दें”.. अलीगढ़ के मुसलमान 2027 में बसपा को वोट देने के मूड में!

उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर मायावती की सक्रियता चर्चा में है. बसपा सुप्रीमो मायावती हाल…

Scroll to Top