Uttar Pradesh

इस जगह का गंगा जल अयोध्या के लिए हुआ रवाना… जानें क्यों खास है यह स्थान…



Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देशभर में तैयारियां चल रही हैं. किसी राज्य से मिट्टी तो किसी राज्य से फूल भेजा जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को उत्तराखंड के हरिद्वार से हजारों कलशों में गंगा जल भर कर रवाना किया गया. खास बात यह है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद श्रीराम के बालस्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा के लिए हरिद्वार के हरकीपैड़ी ब्रह्मकुंड से कलशों में गंगा जल अयोध्या के लिए रवाना किया. धामी इसके लिए सोमवार को ही हरकीपैड़ी पहुंच गए थे. धामी ने मां गंगा की पूर्जा अर्चना कर फिर मंत्रोच्चारण के बीच मां गंगा का पवित्र जल अयोध्या के लिए रवाना किया.

इस दौरान पूरा हरकीपैड़ी राम मय नजर आ रहा था, बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में भाग लिया. इस दौरान आकाश से हेलिकॉप्टर के द्वारा पुष्पवर्षा की गई. कई घंटों तक पूरा हरकीपैड़ी क्षेत्र जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान हो रहा था. इस मौके पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ मकर संक्रांति के लिए गंगा स्नान करने आए हजारों श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया.

ब्रह्मकुंड घाट को लेकर अलग-अलग मान्यताएं हैं.

ब्रह्मकुंड के गंगा जल से होगा अभिषेकब्रह्मकुंड घाट को लेकर अलग-अलग मान्यताएं हैं. सबसे पहले राजा श्वेत द्वारा ब्रह्माजी को तपस्या से प्रसन्न कर यहां विराजमान होने के लिए वर मांगा गया, जिसमें सृष्टि के रचयिता ब्रह्माजी यहां पर विराजमान हुए और इस कारण इसका नाम ब्रह्मकुंड घाट हुआ. वहीं, दूसरी मान्यता है कि भगीरथ द्वारा घोर तपस्या की गई, जिसमें मां गंगा भगवान विष्णु के चरणों से ब्रह्मा के कमंडल, कमंडल से भगवान शिव की जटाओं और उनकी जटाओं से धरती लोक पर पहाड़ियों से होते हुए सबसे पहले मैदानी क्षेत्र हरिद्वार में आई थी. एक अन्य मान्यता यह है कि यहां देव-दानवों में समुद्र मंथन के दौरान निकले अमृत कलश के लिए युद्ध हुआ, जिसमें से अमृत की बूंदें छलक कर सबसे पहले हरिद्वार में गिरीं. इस कारण यहां का जल सबसे पवित्र माना जाता है.

ये भी पढ़ें: अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में धूम, मुस्लिम कैदी भी बढ़-चढ़कर ले रहें हिस्सा

इधर, 22 जनवरी को होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि प्राण-प्रतिष्ठा के दिन कब क्या होगा, इसके लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी हो गई हैं. 22 जनवरी दोपहर 12. 20 मिनट पर पीएम मोदी की मौजूदगी में प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी. इसके लिए 21 जनवरी से ही पूजा का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा.
.Tags: Ayodhya Ramlala Mandir, Gangajal, Haridwar, Ramlala Mandir AyodhyaFIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 21:17 IST



Source link

You Missed

Rs 45 crore drugs, gold and diamonds seized at Mumbai airport in a week; 12 held
Top StoriesDec 11, 2025

मुंबई हवाई अड्डे पर एक सप्ताह में 45 करोड़ रुपये के ड्रग्स, सोने और हीरे जब्त, 12 लोग गिरफ्तार

मुंबई: मुंबई कस्टम ने हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिनियम के तहत आरोप लगाए जाने वाले 12 यात्रियों…

Trump Calls Students' Return to India 'Shame' as He Launches Gold Card
Top StoriesDec 11, 2025

ट्रंप ने कहा कि भारत में छात्रों की वापसी ‘शर्म’ है, जैसे कि उन्होंने गोल्ड कार्ड लॉन्च किया

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और चीन जैसे देशों के छात्रों को अमेरिकी…

Scroll to Top