Yashasvi Jaiswal Statement: टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल भारतीय बल्लेबाजी ऑर्डर में अपने रोल को लेकर क्लियर हैं और उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर में दूसरे टी20 मैच के दौरान वह भारत को तूफानी स्ट्राइक रेट से अच्छी शुरुआत देने की कोशिश कर रहे थे. यशस्वी जायसवाल ने 200 की स्ट्राइक रेट से 34 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली, जबकि शिवम दुबे 32 गेंद पर 63 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैच की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल की.
200 की स्ट्राइक रेट से रन कूट रहे जायसवालयशस्वी जायसवाल ने मैच के बाद कहा,‘मुझे अपना नैसर्गिक खेल खेलने के लिए कहा गया था और मैं ऐसा करने की कोशिश कर रहा था.’ इस 22 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने कहा,‘मैं ढीली गेंदों पर शॉट लगाने का प्रयास कर रहा था और मेरा ध्यान टीम को अच्छी शुरुआत देने पर था. मैंने अच्छी शुरुआत दी तो मैं लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का प्रयास कर रहा था. मैं अपनी स्ट्राइक रेट को बेहतर बनाए रखने की कोशिश कर रहा था. मैं अच्छी स्ट्राइक रेट से रन बनाने पर ध्यान दे रहा था.’
जायसवाल ने खोल दिया कातिलाना फॉर्म का राज
भारत की तरफ से चार टेस्ट और 16 टी20 मैच खेलने वाले जायसवाल ने कहा कि उन्हें जब भी मौका मिलता है तब वह टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की कोशिश करते हैं. यशस्वी जायसवाल ने कहा,‘मैं अभ्यास सत्र के दौरान कड़ी मेहनत करता हूं. जब भी मुझे मौका मिलता है तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं और यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं टीम के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ योगदान दूं जो सबसे महत्वपूर्ण है.’
कोहली के साथ क्रीज पर ये बातचीत हुई
यशस्वी जायसवाल से पूछा गया कि सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली के साथ क्रीज पर उनकी क्या बातचीत हुई तो उन्होंने कहा,‘जब भी मैं विराट भैया के साथ बल्लेबाजी करता हूं तो वह मेरे लिए सम्मान की बात होती है. उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है. जैसे कि हमें कहां शॉट मारने चाहिए इसको लेकर हमारी बातचीत हुई.’ दूसरी तरफ दुबे ने कहा कि उनका और जायसवाल का इरादा आखिर तक टिके रहने का था. जायसवाल हालांकि 13वें ओवर में आउट हो गए थे.
गेंदबाजी पर भी काम कर रहे शिवम दुबे
दुबे ने कहा,‘हम दोनों ही स्ट्रोक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. वह वास्तव में बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था. हमने मैच को जल्द से जल्द समाप्त करने की योजना बनाई थी. मैंने कई चीजों पर काम किया है. यह केवल टैलेंट से जुड़ा नहीं है. हर गेंद पर ध्यान केंद्रित करना महत्वपूर्ण होता है. मैं अपनी गेंदबाजी पर भी काम कर रहा हूं. पिछले मैच में मैंने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इस मैच में वैसा नहीं कर पाया लेकिन टी20 में ऐसा होता है.’ (PTI से इनपुट)
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

