Sports

Israel footballer Sagiv Jehezkel Inciting Hatred Turkey Charges him of showing Solidarity with Gaza Hostages | इजरायल के प्लेयर ने कलाई पर लिखा गाजा के सपोर्ट में मैसेज, तुर्किये ने हिरासत में लिया



Israel Footballer Sagiv Jehezkel Detained : तुर्किये (Turkey) ने इजरायल के फुटबॉलर सागिव जेहेकेल (Sagiv Jehezkel) को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की. इस फुटबॉलर ने गाजा को सपोर्ट किया और अपनी कलाई पर गाजा के सपोर्ट का मैसेज लिख मैदान पर उतर आया. तुर्किये ने सागिव पर नफरत भड़काने पर भी आरोप लगाया है.
फुटबॉलर पर नफरत भड़काने का आरोपतुर्किये ने इजरायल के फुटबॉलर पर नफरत भड़काने का आरोप लगाया है. हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों के प्रति एक शीर्ष फुटबॉल लीग मैच के दौरान एकजुटता दिखाने वाले इजरायल के फुटबॉलर सागिव जेहेकेल पर नफरत भड़काने का आरोप लगा है. उन्हें सुनवाई पूरी होने तक हिरासत से रिहा कर दिया गया है.
पूछताछ के लिए रोका 
अंताल्यास्पोर टीम के इस खिलाड़ी को रविवार की रात पूछताछ के लिए तुर्किये की पुलिस ने हिरासत में लिया था. सागिव ने मुकाबले के दौरान अपनी कलाई पर पट्टी बांध रखी थी जिस पर लिखा था ‘100 डेज 7.10’. उनका इशारा 7 अक्टूबर की तरफ था, जब हमास ने इजरायल पर हमला करके कई लोगों को बंधक बनाया था.
‘बस जंग खत्म हो जाए…’
इजरायल के इस खिलाड़ी ने पुलिस से कहा कि वह सिर्फ इतना चाहता था कि जंग खत्म हो जाए. कानून मंत्री यिलमाज तुंक ने कहा कि जेहेकेल पर सार्वजनिक रूप से नफरत और दुश्मनी फैलाने के आरोप लगाए गए हैं. क्लब ने उन्हें टीम से निकाल दिया है और उसका कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने को लेकर वकील से सलाह ली जा रही है. (एजेंसी से इनपुट)



Source link

You Missed

Michigan healthcare worker placed on leave over Charlie Kirk comments
HealthSep 16, 2025

मिशिगन के स्वास्थ्य सेवा कर्मी को चार्ली किर्क के बयानों के कारण छुट्टी पर रखा गया है।

न्यूयॉर्क, 14 सितंबर – एक हेल्थकेयर वर्कर डेट्रॉइट, मिशिगन में हेनरी फोर्ड हेल्थ में काम करता है, को…

MP youth loses life in industrial mishap after moving with father for work
Top StoriesSep 16, 2025

मध्य प्रदेश के एक युवक की मौत कारखाने में हादसे में हुई, जो अपने पिता के साथ काम के लिए शहर छोड़कर आया था

अहमदाबाद: मध्य प्रदेश से आए एक युवक ने अपने पिता के साथ गुजरात में एक बेहतर जीवनशैली की…

Scroll to Top