Indian National Selector Post : भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम ने 3 मैचों की सीरीज के शुरुआती दोनों टी20 मैच जीत लिए हैं. इसी बीच सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नेशनल सेलेक्टर पोस्ट के लिए आवेदन मंगाए. बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) की ओर से सोमवार को जारी बयान में बोर्ड ने इस पोस्ट की शर्तें भी बताईं.
बीसीसीआई ने एक पोस्ट के लिए मंगाए आवेदनधाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारतीय टीम फिलहाल अपने घर में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इसी बीच सोमवार को बीसीसीआई ने एक सेलेक्टर पोस्ट के लिए भर्ती निकाली. बीसीसीआई में पांच सदस्यीय नेशनल सेलेक्शन कमेटी में से एक पद के लिए ये आवेदन मंगाए गए हैं.
किसी एक सेलेक्टर का कटेगा पत्ता
बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति में अभी कोई पद अभी खाली तो नहीं है, लेकिन इस भर्ती से साफ हो गया है कि सेलेक्शन कमेटी में से किसी एक का पत्ता कट सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच सदस्यीय कमेटी में से सलिल अंकोला (Salil Ankola) को बाहर किया जा सकता है. अंकोला पश्चिम क्षेत्र (West Zone) से सेलेक्टर हैं.
अगरकर भी मुंबई से
अंकोला मुंबई से दूसरे उम्मीदवार हैं. कमेटी के चीफ सेलेक्टर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर (Ajit Agarkar) भी मुंबई से हैं. इस बार अंकोला की जगह चयन समिति में बिना प्रतिनिधित्व वाला नॉर्थ जोन का एक पूर्व क्रिकेटर शामिल किया जा सकता है.
ये हैं शर्तें
बीसीसीआई ने इस पोस्ट के लिए जो शर्तें रखी हैं, उनके मुताबिक
कम से कम (ए) 7 टेस्ट मैच; या
(बी) 30 फर्स्ट क्लास मैच; या
(ग) 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेला हो.
इसके अलावा कम से कम 5 वर्ष पहले खेल से संन्यास लिया होना चाहिए.
कोई भी व्यक्ति जो कुल 5 साल तक किसी भी क्रिकेट समिति (जैसा कि बीसीसीआई के नियमों में परिभाषित है) का सदस्य रहा है, पुरुष चयन समिति का सदस्य बनने के लिए पात्र नहीं होगा.
आवेदन 25 जनवरी 2024 को शाम 6 बजे तक जमा किए जाने हैं.
Chhattisgarh showcases innovation drive with TechStart 2025; unveils major investments, partnerships
RAIPUR: The Chhattisgarh government resolutely ‘showcased its growing innovation economy’ as it hosted “Chhattisgarh TechStart 2025”, a notable…

